दुनिया में कहीं भी प्राइवेट लीग हो रही हो, उसमें वेस्टइंडीज के क्रिकेटर दिख ही जाते हैं। कैरेबियाई खिलाड़ी अपनी टीम के लिए खेलने के बजाय टी20 लीग्स को प्राथमिकता देते हैं। कई खिलाड़ी वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना तो दूर की बात वे वनडे और टी20 के लिए भी उपलब्ध नहीं रहते। मगर क्रेग ब्रेथवेट इन सबसे अलग हैं। टी20 के युग में इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने ऐसा टेस्ट रिकॉर्ड बनाया है, जिसके बारे में सोचना भी मुश्किल लगता है।
क्रेग ब्रेथवेट वेस्टइंडीज के लिए लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले प्लेयर बने हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ जमैका में रविवार, 1 दिसंबर से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में उतरकर ये बड़ी उपलब्धि हासिल की। इसी के साथ ब्रेथवेट ने पूर्व दिग्गज गैरी सोबर्स का 52 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में उतरकर ब्रेथवेट ने लगातार 86 टेस्ट खेलने का कारनामा किया। वहीं दुनिया के महानतम ऑलराउंडर्स में से एक गैरी सोबर्स ने 1955 से लेकर 1972 तक कैरेबियाई टीम के लिए लगातार 85 टेस्ट मैच खेले थे।
2014 के बाद वेस्टइंडीज के लिए हर टेस्ट में उतरे
क्रेग ब्रेथवेट ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह अपना 96वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। ब्रेथवेट ने 2014 के बाद से कोई टेस्ट मैच मिस नहीं किया है यानी वह वेस्टइंडीज के लिए हर मुकाबले में उतरे हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अब तक 183 पारियों में 33.34 की औसत से 5769 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 30 अर्धशतक और 12 शतक निकले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 212 रन है। ब्रेथवेट मार्च 2021 से टेस्ट में वेस्टइंडीज की कप्तानी भी कर रहे हैं।
लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात करें तो यह इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के नाम है। कुक ने लगातार 159 टेस्ट मैच खेले, जो आधुनिक क्रिकेट को देखते हुए अटूट माना जा रहा है। लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का भारतीय रिकॉर्ड सुनील गावस्कर (106 टेस्ट) के नाम है।