logo

कप्तान पर आया गुस्सा और बॉलर फील्ड से बाहर चला गया, फिर क्या हुआ?

क्रिकेट के खेल में खिलाड़ी अक्सर दूसरी टीम के खिलाड़ियों से भिड़ते हैं लेकिन वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ अपने ही कप्तान से मैदान पर ही भिड़ गए।

alzarri joseph during odi match against england

गुस्से में मैदान से बाहर चले गए अल्जारी जोसेफ

खेल के मैदान पर कई बार खिलाड़ियों को गुस्सा आ ही जाता है। अक्सर खिलाड़ी दूसरी टीम के खिलाड़ियों से भिड़ जाते हैं। कई बार मामला बहुत आगे निकल जाता है तो विवाद भी होते हैं। हाल ही में एक क्रिकेट मैच के दौरान एक गेंदबाज को अपने ही कप्तान पर इतना गुस्सा आ गया कि उसने मैदान ही छोड़ दिया। नतीजा यह हुआ कि उस टीम को 10 फील्डर्स के साथ ही बॉलिंग करनी पड़ी। इस सबके बाद आगे क्या हुआ? क्या खिलाड़ी का गुस्सा शांत हुआ या नहीं? अगर ऐसे सवाल आपके मन में भी उठ रहे हैं तो आप एकदम सही जगह पर हैं क्योंकि हम आपको इसी का जवाब देने वाले हैं। 

 

यह मामला इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच का है। पहले बैटिंग कर रही इंग्लैंड की टीम के सामने तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ बॉलिंग कर रहे थे। अपनी बॉलिंग के लिए लगाई गई फील्डिंग पर वह कप्तान शाई होप से खुश नहीं थे। उनकी नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही थी और वह खुलकर मैदान पर ही इसे जाहिर भी कर रहे थे। यह नाराजगी इतनी बढ़ गई कि ओवर खत्म होते ही अल्जारी जोसेफ फील्ड से बाहर चले गए और फील्डिंग करने के लिए रुके ही नहीं।

क्या है पूरा मामला?

 

यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब इंग्लैंड का स्कोर 10 रन था और उसका एक विकेट गिर चुका था। अल्जारी जोसेफ की गेंद पर एक शॉट प्वाइंट की ओर गया तो वह फील्ड प्लेसिंग से नाराज हो गए। उन्होंने कप्तान और विकेटकीपर शाई होप को इशका इशारा किया और फील्ड प्लेसिंग पर नाराजगी जताई। जैसे-जैसे ओवर बढ़ा उनकी नाराजगी बढ़ती गई। नाराजगी के बीच ही अल्जारी जोसेफ ने 148 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली एक गेंद फेंकी जिस पर इंग्लैंड के जॉर्डन कॉक्स विकेटकीपर को कैच थमा बैठे। हालांकि, विकेट के बावजूद अल्जारी जोसेफ का गुस्सा शांत नहीं हुआ।

 

ओवर खत्म होते ही अल्जारी जोसेफ बाहर चले गए। जब उनका रिप्लेसमेंट आता तब तक वह लौटकर डगआउट में बैठ चुके थे। हालांकि, न उनका रिप्लेसमेंट मैदान पर आया और न ही वह खुद मैदान पर आए। नतीजा हुआ कि वेस्टइंडीज की टीम एक ओवर तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेलती रही। आखिरकार ओवर खत्म होने के बाद ही अल्जारी जोसेफ लौटे लेकिन बॉलिंग किसी और को दे दी गई।

 

विवादों के बावजूद वेस्टइंडीज के लिए अच्छी बात यह रही कि इंग्लैंड की टीम 8 विकेट पर सिर्फ 263 रन ही बना सकी और वेस्टइंडीज ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 43 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह वेस्टइंडीज ने इस सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया।

 

Related Topic:#Cricket

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap