विंबलडन 2025 में महामुकाबले की घड़ी आ गई है। आज (13 जुलाई) मेंस सिंगल्स के फाइनल में कार्लोस अल्कारेज की टक्कर जैनिक सिनर से होगी। स्पेन के अल्कारेज पिछले दो बार के विंबलडन चैंपियन हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में टेलर फ्रिट्ज को हराकर खिताब मुकाबले में जगह बनाई है।
दूसरी ओर सिनर पहली बार विंबलडन के फाइनल में पहुंचे हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच को मात दी थी। टॉप सीड सिनर तीन ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके हैं। उनके सामने दूसरी सीड अल्कारेज की मुश्किल चुनौती है। अल्कारेज अब तक 5 ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं और उन्होंने एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है।
यह भी पढ़ें: पोलैंड की स्वियातेक बनीं विंबलडन विमेंस चैंपियन, पहली बार जीता खिताब
फ्रेंच ओपन फाइनल में हुई थी जबरदस्त टक्कर
पिछले महीने 8 तारीख को फ्रेंच ओपन के फाइनल में अल्कारेज और सिनर की भिड़ंत हुई थी। इसके ठीक 5 सप्ताह बाद ये दोनों खिलाड़ी आमने-सामने हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि फ्रेंच ओपन का खिताबी मुकाबला लाल बजरी पर खेला गया था जबकि विंबलडन का फाइनल ग्रास कोर्ट पर होगा। फ्रेंच ओपन का फाइनल पांच घंटे 29 मिनट तक चला था, जिसमें शुरुआत में पिछड़ने के बाद अल्कारेज ने जबरदस्त वापसी की थी और खिताब जीता था। विंबलडन के फाइनल में भी अल्कारेज और सिनर के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है।
अल्कारेज का तिलिस्म तोड़ पाएंगे सिनर?
आमने-सामने की टक्कर में कार्लोस अल्कारेज का पलड़ा भारी है। अल्कारेज और जैनिक सिनर अब तक 12 बार भिड़े हैं, जिसमें स्पेनिश खिलाड़ी ने 8 मुकाबलों में बाजी मारी है। वहीं सिनर ने 4 मैच अपने नाम किए हैं। दोनों की खिलाड़ियों की आपसी भिड़ंत में सिनर को पिछले 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। आज वह अल्कारेज का तिलिस्म तोड़ खिताबी हैट्रिक पूरी करने से रोकने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स के बेताज बादशाह बने केएल राहुल, ठोका ऐतिहासिक शतक
अल्कारेज बनाम सिनर, हेड टू हेड रिकॉर्ड
- मैच खेले - 12
- अल्कारेज ने जीता - 8
- सिनर ने जीता - 4
अल्कारेज का फाइनल तक का सफर
- सेमीफाइनल: टेलर फ्रिट्ज को 6-4, 5-7, 6-3, 7-6(6) से हराया
- क्वार्टरफाइनल: कैमरून नॉरी को 6-2, 6-3, 6-3 से हराया
- राउंड ऑफ 16: आंद्रे रुबलेव को 6-7(5), 6-3, 6-4, 6-4 से हराया
- राउंड ऑफ 32: जान-लेनार्ड स्ट्रफ को 6-1, 3-6, 6-3, 6-4 से हराया
- राउंड ऑफ 64: ओलिवर टार्वेट को 6-1, 6-4, 6-4 से हराया
- राउंड ऑफ 128: फैबियो फोगनिनी को 7-5, 6-7(5), 7-5, 2-6, 6-1 से हराया
जैनिक सिनर का फाइनल तक का सफर
- सेमीफाइनल: नोवाक जोकोविच को 6-3, 6-3, 6-4 से हराया
- क्वार्टरफाइनल: बेन शेल्टन को 7-6(2), 6-4, 6-4 से हराया
- राउंड ऑफ 16: ग्रिगोर दिमित्रोव को 3-6, 5-7, 2-2 से हराया (रिटायर्ड)
- राउंड ऑफ 32: पेड्रो मार्टिनेज को 6-1, 6-3, 6-1 से हराया
- राउंड ऑफ 64: एलेक्जेंडर वुकिक को 6-1, 6-1, 6-3 से हराया
- राउंड ऑफ 128: लुका नार्डी को 6-4, 6-3, 6-0 से हराया