• SINGAPORE 28 Nov 2024, (अपडेटेड 28 Nov 2024, 11:25 AM IST)
World Chess Championship: भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को डिफेंडिंग चैंपियन चीन के डिंग लिरेन ने पहले गेम में हरा दिया था, जबकि दूसरा गेम ड्रॉ रहा था।
गुकेश ने स्कोर 1.5-1.5 की बराबरी ला दी है। (फोटो - @FIDE_chess)
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने FIDE वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में दमदार वापसी की है। गुकेश ने बुधवार (27 नवंबर) को डिफेंडिंग चैंपियन चीन के डिंग लिरेन को 'टाइम कंट्रोल' में मात दी। सिंगापुर में हो रहे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 में 18 साल के गुकेश की यह पहली जीत है। वह काले मोहरों से खेलते हुए पहला गेम हार गए थे, जबकि दूसरी बाजी उन्होंने ड्रॉ कराई थी। गुकेश ने अब स्कोर 1.5-1.5 की बराबरी पर ला दी है। गुरुवार को रेस्ट-डे रहेगा।
डी गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को 37 चालों में हराया। लिरेन को मुकाबले के पहले चरण में काफी समय बर्बाद करने का खामियाजा भुगतना पड़ा। सफेद मोहरों से खेल रहे गुकेश के पास 13वीं चाल तक एक घंटे की बढ़त थी और उन्होंने सिर्फ चार मिनट खर्च किए थे। दूसरी ओर लिरेन ने एक घंटा और छह मिनट लगा दिए थे। खेल के पहले 120 मिनट में से 40 चालों तक समय में कोई इजाफा नहीं किया जाता। बीच में मुकाबला जटिल होने से लिरेन पर असर पड़ा और गुकेश ने परफेक्ट चालों से उन पर दबाव बढ़ा दिया।
गुकेश ने क्रामनिक रणनीति अपनाई जो पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रूस के ब्लादीमिर क्रामनिक ने एक रैपिड मुकाबले में भारत के अर्जुन एरिगेसी के खिलाफ अपनाई थी। एरिगेसी ने किसी तरह वो मुकाबला ड्रॉ करा लिया था, जबकि गुकेश ने लिरेन की सहज गलतियों का फायदा उठाकर जीत दर्ज की। लिरेन के पास आखिरी नौ चाल के लिये सिर्फ दो मिनट और आखिरी छह चाल के लिये सिर्फ दस सेकंड बचे थे। आखिर में उनके पास समय ही बाकी नहीं रहा।
पहली बार फाइनल में दो एशियाई
सिंगापुर में जारी वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 में 14 गेम खेले जाएंगे। यह चैंपियनशिप 12 दिसंबर तक चलेगा। अगर जरूरत पड़ी तो ट्राईब्रेकर मुकाबला खेला जाएगा, जो 13 दिसंबर को होगा। वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के इतिहास में पहली बार दो एशियाई ग्रैंडमास्टर वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं। डी गुकेश अगर चैंपियनशिप जीतते हैं, तो वह विश्वनाथन आनंद के बाद ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। विश्वनाथन आनंद 5 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं।