logo

ट्रेंडिंग:

वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप फाइनल में एक और मैच ड्रॉ, कब जीतेंगे डी गुकेश?

World Chess Championship 2024: भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश और चीन के डिंग लिरेन के बीच वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप फाइनल की लड़ाई दिलचस्प हो गई है। 9 गेम के बाद दोनों 4.5-4.5 अंक की बराबरी पर हैं।

World Chess Championship 2024 D Gukesh vs Ding Liren

9वें गेम के दौरान डी गुकेश और डिंग लिरेन। (फोटो - PTI)

डी गुकेश और डिंग लिरेन में कांटे की टक्कर जारी है। दोनों के बीच सिंगापुर में हो रहे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप फाइनल का 9वां गेम भी ड्रॉ पर समाप्त हुआ। गुरुवार को भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश और डिफेंडिंग चैंपियन लिरेन 54 चालों के बाद ड्रॉ पर सहमत हुए। इस गेम से दोनों को 0.5-0.5 अंक मिले। लगातार छठी बाजी ड्रॉ खेलने के बाद दोनों प्लेयर्स 4.5-4.5 अंक की बराबरी पर हैं। लिरेन ने इस चैंपियनशिप के पहले, जबकि गुकेश ने तीसरे गेम में जीत हासिल की थी।

 

सफेद मोहरे से खेलते हुए गुकेश ने कैटालन ओपनिंग को चुना। चीन के खिलाड़ी लिरेन ने फिर से शुरुआत में ही लंबा समय लिया। पहले टाइम कंट्रोल तक गुकेश ने 15 मिनट का समय लिया था, जबकि लिरेन 50 मिनट से ज्यादा खर्च किए थे। गुकेश बेहतर स्थिति में दिख रहे थे मगर लिरेन ने इसके बाद अपनी चालों से उन्हें हैरान कर दिया। हालांकि गुकेश ज्यादा पिछड़े नहीं। लेकिन जब गुकेश के पास 30 मिनट से कम समय था तो लिरेन ने कई सही चालें चलीं जिससे मुकाबला बराबरी का हो गया। शुक्रवार को रेस्ट-डे है। दोनों खिलाड़ी शनिवार को फिर भिड़ेंगे।

 

 

कब होगा वर्ल्ड चैंपियन का फैसला?

 

वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के फाइनल में 14 से अब 5 गेम ही बचे हैं। जो खिलाड़ी पहले 7.5 अंक हासिल कर लेगा वह वर्ल्ड चैंपियन बन जाएगा। गुकेश और लिरेन जीत से 3-3 अंक दूर हैं। अगले 5 में से 3 मैच जो भी जीतेगा, वो चैंपियनशिप अपने नाम कर लेगा। अगर 14 बाजी के बाद भी स्कोर बराबर रहता है तो चैंपियन का फैसला टाई-ब्रेकर में होगा, जो रैपिड फॉर्मेट में खेला जाएगा। बचे हुए 5 मैचों में लिरेन 3 बार सफेद मोहरों से खेलेंगे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap