वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मैच आज यानी बुधवार को शुरू होने वाला है। यह मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। यह मैच इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर यह खिताब अपने नाम किया था और साउथ अफ्रीका पहली बार WTC के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। ऐसे में साउथ अफ्रीका के पास मौका है कि वह इतिहास रच सके। अगर साउथ अफ्रीका इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब अपने नाम करता है तो वह चोकर्स का ठप्पा भी हटाने में कामयाब होगा। मैच से पहले ही दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान भी कर दिया है।
पिछले कई ICC टूर्नामेंट्स में सेमीफाइनल, फाइनल या नॉक आउट मुकाबलों में हारने की वजह से साउथ अफ्रीका पर चोकर्स का ठप्पा लगा हुआ है। साउथ अफ्रीका ने आखिरी बार साल 1998 में कोई ICC टूर्नामेंट जीता था। अब टेंबा बावुमा की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीकी टीम के पास मौका है कि वह अपने माथे से यह धब्बा हटा दे और इतिहास रचे।
यह भी पढ़ें- पहली बार खिताब जीता और अब RCB बिकने वाली है? सच जान लीजिए
कैसी है साउथ अफ्रीका की फॉर्म?
साउथ अफ्रीका का जोश इस समय एकदम हाई है। उसकी वजह है कि पिछले 7 टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीकी टीम हारी ही नहीं है। इससे पहले 2002-2003 में साउथ अफ्रीका ने ऐसा ही कारनामा किया था और लगातार 9 मैच जीत थे। मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में भले ही साउथ अफ्रीकी टीम तीसरे नंबर पर खिसक गई हो लेकिन कप्तान टेंडा बवुमा और तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा टेस्ट रैंकिंग में लगातार अच्छा कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया का हाल क्या है?
ICC टूर्नामेंट्स में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड किसी से छिपा नहीं है। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने ही WTC के फाइनल मैच में भारत को हराया था। टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया सबसे ऊपर है। टॉप 5 गेंदबाजों में 3 गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के हैं और ये तीनों ही WTC फाइनल की प्लेइंग 11 में भी हैं। इसी तरह स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजों की टॉप 10 लिस्ट में हैं और ये तीनों भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में खेलने उतरेंगे।
यह भी पढ़ें- पटौदी का नाम हटा, तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के नाम पर क्यों मचा बवाल?
कैसी हैं दोनों टीमें?
साउथ अफ्रीका: एडेन मारक्रम, रायन रिकल्टन, विआन मुल्डर, टेंबा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंगम, काइल वेरीयन, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एंगिडी
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, बेउ वेबस्टर, एलेक्स कैरी, पैट कमिन्स (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड