भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुक्रवार (10 अक्टूबर) से शुरू हुआ। भारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने मुकाबले के पहले दिन यादगार शतक जड़ दिया है। अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में असफल रहे यशस्वी यहां मौका नहीं चूके। उन्होंने भारतीय पारी के 51वें ओवर की पहली गेंद पर 2 रन लेकर अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक पूरा किया।
चिर-परिचित अंदाज में मनाया जश्न
यशस्वी ने शतक पूरा करने के बाद अपने चिर-परिचित अंदाज में जश्न मनाया। उन्होंने पहले हेलमेट उतारकर ड्रेसिंग रूम की ओर मिल रहे अभिवादन को स्वीकार किया। फिर इसके बाद उन्होंने हेलमेट को चूमा और फ्लाइंग किस दी। यशस्वी ने इस उपलब्धि के लिए भगवान को शुक्रिया भी कहा। पिछली 12 पारियों में उनकी यह तीसरी सेंचुरी है। इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज में 2 शतक लगाए थे।
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका से हार का क्या रहा असर... ऋचा घोष ने बताया ड्रेसिंग रूम का माहौल
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल के टॉस जीतते ही क्यों हंसने लगे गौतम गंभीर? यह है वजह
भारत की स्थिति मजबूत
आज सुबह भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। शुभमन ने बतौर टेस्ट कप्तान पहली बार टॉस जीता। अरुण जेटली स्टेडियम की बल्लेबाजों की मददगार पर पिच पर यशस्वी और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। राहुल 54 गेंद में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाकर स्टंप आउट हुए। उनका विकेट लंच से पहले गिरा। यशस्वी शुरू में समय ले रहे थे लेकिन लंच के बाद उन्होंने गियर बदला और ताबड़तोड़ बैटिंग की।
उन्होंने पहले ही ओवर में 3 चौके जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने अपनी पारी को सहजता से आगे बढ़ाया और शतक जड़ा। उनके साथ बैटिंग कर रहे साई सुदर्शन भी अर्धशतक जड़ चुके हैं। टी-ब्रेक तक भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 220 रन है। यशस्वी 111 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि सुदर्शन 71 पर हैं।