साल 2024 में खेलों की दुनिया के 10 बड़े विवाद
2024 में ओलंपिक समेत कई बड़े स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित हुए। तमाम रिकॉर्ड बनने और टूटने के अलावा इस साल कई बड़े विवाद भी देखने को मिले। एक नजर ऐसी कंट्रोवर्सीज या फैसलों पर जो चर्चा में रहे।

विनेश फोगाट। (फोटो - Olympic Khel/PTI)
2024 खेलों के रोमांच से भरपूर रहा। ओलंपिक, यूरो फुटबॉल चैंपियनशिप और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े स्पोर्ट्स इवेंट्स ने फैंस के लिए यह साल यादगार बना दिया। कुछ खिलाड़ियों के हैरतअंगेज कारनामों ने स्तब्ध किया तो कुछ ऐसे विवाद भी रहे, जो लंबे समय तक चर्चा में रहे। ओलंपिक के दौरान शुरू हुई अल्जीरिया की बॉक्सर ईमान खलीफ की जेंडर कंट्रोवर्सी अभी भी थमी नहीं है। स्पेन के फुटबॉलर रोड्री को बैल डी'ओर अवॉर्ड मिलना भी लोगों को हैरान कर गया। आइए इस साल खेलों की दुनिया में हुए बड़े विवादों या ऐसे फैसलों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी।
कोविड के साथ 200 मीटर की रेस में दौड़े नोया लायल्स
अमेरिका के स्प्रिंटर नोया लायल्स ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 100 मीटर की रेस में बेहद करीबी अंतर गोल्ड मेडल जीतकर सनसनी मचा दी थी। उन्हें 200 मीटर की रेस में भी गोल्ड का प्रबल दावेदार माने जाना लगा था, मगर यहां लायल्स तीसरे नंबर पर रहे और उन्हें ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा। रेस के बाद लायल्स ने खुलासा किया कि वह कोविड-19 के साथ दौड़े थे। 9 अगस्त को हुए 200 मीटर फाइनल से दो दिन पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
विनेश फोगाट का छीन गया मेडल
भारत की स्टार महिला रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किग्रा फ्रीइस्टाइल कुश्ती के फाइनल में जगह बनाकर कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था। फाइनल से पहले विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा होने के कारण डिस्क्वालिफाई कर दिया गया और वह खाली हाथ रहीं। इसके बाद विनेश ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील की थी। उनकी मांग थी कि उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए, लेकिन CAS ने यह अपील खारिज कर दी।
यूरो क्वार्टर फाइनल में जर्मनी को नहीं मिला पेनल्टी
यूरो 2024 का क्वार्टर फाइनल जर्मनी और स्पेन के बीच खेला गया। एक्स्ट्रा टाइम के दौरान जामाल मुसियाला का शॉट पेनल्टी बॉक्स में खड़े स्पेन के कुकरेला के हाथ पर जा लगी। जर्मनी की टीम पेनल्टी की मांग करती रह गई लेकिन रेफरी और VAR ऑफिशियल ने उनकी एक नहीं सुनी। इससे जर्मन कोच भी काफी नाराज दिखे। स्पेन ने एक्स्ट्रा टाइम में जर्मनी को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगई बनाई और आगे चलकर खिताब भी जीता।
इमान खलीफ के जेंडर पर उठा सवाल
पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान अल्जीरियाई बॉक्सर इमान खलीफ के जेंडर पर खूब बवाल हुआ। इटली की एंजेला कैरिनी ने इमान खलीफ के खिलाफ मुकाबला बीच में ही छोड़ दिया था। कैरिनी ने प्रेस के सामने आकर कहा कि उन्हें अपने करियर में इतना ताकतवर मुक्का कभी नहीं पड़ा। इसके बाद इमान खलीफ को ट्रांसजेंडर कहा जाने लगा और महिलाओं के इवेंट में उनकी एंट्री पर सवाल उठा। इमान ने जब गोल्ड मेडल जीता, तो उन्हें लोगों ने काफी भला-बुरा कहा। हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि वह महिला नहीं पुरुष हैं।
रोड्री ने जीता बैलन डी'ओर
विनीसियस जूनियर की जगह रोड्री को बैलन डी' ओर विजेता घोषित किया गया, तो लोग हैरान रह गए। ब्राजील के विनीसियस जूनियर ने रियल मैड्रिड के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्हें फुटबॉल के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन रोड्री बाजी मार गए। रोड्री ने स्पेन की यूरो 2024 की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। साथ ही मैनचेस्टर सिटी की प्रीमियर लीग और चैंपियंस लीग जीत में उनका अहम रोल रहा था।
डोपिंग में फंसे टेनिस स्टार
वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर डोपिंग में फंस गए थे। उन्हें 2 साल के लिए बैन किया जा सकता था। हालांकि सिनर को आरोपों से मुक्त कर दिया गया। प्रतिबंधित पदार्थ सिनर के शरीर में उनके फिजियोथेरेपिस्ट की गलती से चला गया था। वहीं 5 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन पोलैंड की इगा स्वियातेक को डोप टेस्ट में फेल होने के कारण एक महीने का सस्पेंशन झेलना पड़ा। स्वियातेक ने अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन कर लिया था।
भारतीय टीम के साथ हुई सरेआम बेईमानी
11 जून को फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर के दूसरे राउंड के मुकाबले में कतर के खिलाफ भारत के साथ सरेआम बेईमानी हुई। गेम लाइन से बाहर जा चुकी गेंद को अंदर खींच कतर की टीम ने गोल कर दिया। भारतीय खिलाड़ियों के विरोध जताने के बावजूद रेफरी ने इस गोल को सही करार दिया। 0-1 से पिछड़ रही कतर ने बराबरी हासिल की और फिर एक और गोल दाग मुकाबला 2-1 से मैच जीत लिया। खराब रेफरिंग के कारण भारत वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स से बाहर हो गया।
आपस में भिड़े फुटबॉल फैंस
यूरो 2024 के दौरान जर्मनी में इंग्लैंड और सर्बिया के फुटबॉल फैंस के बीच टकराव हो गया। उन्होंने एक-दूसरे को कुर्सी-बोतलें फेंक कर मारी। इस हिंसक भिड़ंत की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।
लुईस हैमिल्टन ने छोड़ा मर्सिडीज का साथ
फॉर्मूला वन के दिग्गज लुईस हैमिल्टन ने इस साल की शुरुआत में चौंकाने वाला फैसला करते हुए मर्सिडीज का साथ छोड़ फरारी का दामन थाम लिया था। रफ्तार के जादूगर लुईस हैमिल्टन ने सात वर्ल्ड टाइटल जीते हैं, जिसमें से 6 उन्होंने मर्सिडीज की टीम के साथ जीते थे।
हारकर भी ब्रॉन्ज जीतीं एना बारबोसु
पेरिस ओलंपिक 2024 में जिम्नास्टिक के फ्लोर इवेंट में अमेरिका की जॉर्डन चाइल्स ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं रोमानिया की जिम्नास्ट एना बारबोसु चौथे स्थान पर रही थीं। हार के बाद एना बारबेसु और उनकी टीम ने CAS में केस किया। उन्होंने कहा कि जॉर्डन चाइल्स को गलत तरीके से अंक दिए गए, जिस वजह से वो तीसरे स्थान पर रहीं। इस मामले में CAS में लंबी सुनवाई हुई और एना को सही पाया गया। ऐसे में जॉर्डन चाइल्स से ब्रॉन्ज मेडल छीनकर एना बारबोसु को दे दिया गया।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap