logo

कामरान गुलाम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ठोका शतक, बाबर की बढ़ी मुसीबतें

पाकिस्तान के उभरते सितारे कामरान गुलाम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे में बेहतरीन शतकीय पारी खेली। टेस्ट में बाबर आजम को रिप्लेस करने वाले कामरान गुलाम ने वनडे में भी उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

Kamran Ghulam Century

कामरान गुलाम ने अपनी तीसरी वनडे पारी में ही शतक जड़ दिया है। (फोटो - PCB/X)

इस महीने पाकिस्तान की वनडे टीम में वापसी करने वाले कामरान गुलाम ने शतक जड़ दिया है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने गुरुवार (28 नवंबर) को जिम्बाब्वे के खिलाफ 99 गेंद में 103 रन की पारी खेली। वनडे क्रिकेट में कामरान गुलाम की ये पहली सेंचुरी है। 50 ओवर के इंटरनेशनल मैच में अपनी तीसरी पारी में ही उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है। 13वें ओवर में क्रीज पर आए कामरान ने अपनी शतकीय पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके सैकड़े की बदौलत पाकिस्तान ने तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में 300 रन का आंकड़ा पार किया।

 

टेस्ट में बाबर आजम को किया था रिप्लेस

 

पाकिस्तान की टेस्ट टीम से बाबर आजम को बाहर किए जाने के बाद कामरान गुलाम को मौका दिया गया था। कामरान ने इस मौके का फायदा उठाते हुए डेब्यू टेस्ट में लाजवाब शतक लगाया था। उनकी इस सेंचुरी की बदौलत सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही पाकिस्तानी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पलटवार किया था। अब कामरान ने एक बार फिर अहम मुकाबले में शतक लगाकर अपने टैलेंट को साबित किया है।

बाबर पर बढ़ेगा दबाव

 

बाबर आजम को जिम्बाब्वे दौरे से आरामा दिया गया है। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। बाबर ने वनडे में अपनी आखिरी सेंचुरी पिछले साल एशिया कप के दौरान नेपाल के खिलाफ जड़ा था। ऐसे में कामरान गुलाम की पारी के बाद बाबर पर दबाव बढ़ेगा। टेस्ट टीम में पहले से ही उनकी जगह पक्की नहीं है। इंग्लैंड सीरीज के दौरान बाबर को टीम से बाहर किए जाने के बाद सेलेक्टर्स ने कहा था कि उन्हें आराम दिया गया है। लेकिन कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि बाबर आजम को ड्रॉप किया गया था।

क्या जिम्बाब्वे को रोक पाएंगे पाकिस्तानी गेंदबाज?

 

पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना का फैसला किया। पाक टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए। कामरान गुलाम के शतक के अलावा अब्दुल्लाह शफीक (50), सईम अयूब (31), रिजवान (37), सलमान आगा (30) और तैय्यब ताहिर (29) ने भी उपयोगी योगदान दिया। अब देखना है कि पाकिस्तानी गेंदबाज 303 रन को डिफेंड कर पाते हैं या नहीं। इस सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे ने जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने वापसी कर सीरीज 1-1 से बराबरी पर ला खड़ा किया था।

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap