गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार के 100 दिन पूरे हो गए। बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर आम आदमी पार्टी ने सरकार की नाकामयाबी का रिपोर्ट कार्ड बांटने का ऐलान किया है। 'आप' ने रेखा गुप्ता सरकार को झूठ का पूलिंदा बताया है। विपक्षी पार्टी ने बीजेपी के ऊपर पुरानी योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया।
पार्टी की तरफ से दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार के 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। इस दौरान दोनों 'आप' नेताओं ने बीजेपी के ऊपर महिला सम्मान योजना सहित गैस, पानी, बिजली और स्कूली शिक्षा को लेकर किए गए वादों को पूरा नहीं करने की बात कही है।
दिल्ली में बिजली व्यवस्था का ठप्प
आप नेता आतिशी ने कहा कि बीजेपी सरकार में राजधानी के अंदर बिजली व्यवस्था का ठप्प हो गई है। साथ ही शहर की बिजली भी महंगी हो गई है। आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने बीजेपी की सरकार बनाई क्योंकि वे लोगों के लिए काम कर सके, लेकिन मात्र 100 दिनों में बीजेपी ने दिल्ली वालों का जीवन नर्क बना दिया। बेहतर काम तो छोड़िए, अपने वादे पूरा करना तो छोड़िए, बीजेपी सरकार ने 10 साल से चल रही व्यवस्थाओं को 100 दिनों के अंदर खत्म कर दिया।
वादा पूरा नहीं किया
आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव में महिलाओं को 8 मार्च तक 2500 रुपये देने और होली पर मुफ्त सिलेंडर देने का वादा किया था लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया है। गुप्ता सरकार ने प्राइवेट स्कूलों ने फीस बढ़ा दी है। साथ ही आतिशी ने कहा कि बीजेपी सरकार में लोग दिल्ली में पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं और पानी के सप्लाई में कमी आई है, दिल्लीवालों के घरों में गंदा सीवर का पानी आ रहा है।
दिल्ली में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर
उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसकी वजह से मई के महीने में ही AQI 500 पार कर गया। सरकार ने फरिश्ते स्कीम, मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए, बस मार्शल और मोहल्ला क्लीनिक कर्मियों को बेरोजगार कर दिया, 25,000 विधवा महिलाओं की विधवा पेंशन बंद कर दी और
अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटवा दीं
आतिशी ने कहा कि सरकारी कार्यालयों से बाबा साहब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटवा दी गईं। बीजेपी सरकार 100 में अपने वादे तो पूरे कर नहीं पाई बल्कि दिल्ली की जनहितकारी योजनाओं को बंद और कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम इस रिपोर्ट कार्ड में 15 मुद्दों पर जहां दिल्ली की बीजेपी सरकार फेल हुई है, उसे लोगों के सामने रख रहे हैं। पहला मुद्दा - लंबे-लंबे पावर कट, पिछले 10 साल केजरीवाल सरकार ने 24 घंटे बिजली आ रही थी।