logo

ट्रेंडिंग:

दुर्गापुर में छात्रा से दुष्कर्म के केस में 5 अरेस्ट, पुलिस क्या बोली?

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज में 23 वर्षीय छात्रा से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

CP Sunil Kumar Choudhary

CP सुनील चौधरी, Photo Credit- ANI

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के मेडिकल कॉलेज में 23 साल की मेडिकल स्टूडेंट के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था। इस घटना से बच्चियों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैआसनसोल-दुर्गापुर के पुलिस आयुक्त (CP) सुनील कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी पांच आरोपियों की घटनास्थल पर मौजूदगी की पुष्टि हो गई है।

 

एएनआई से बात करते हुए सुनील कुमार ने कहा, 'इस मामले की जांच में, हमने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनकी घटनास्थल पर मौजूदगी की पुष्टि हो गई है। हमने उन सभी पांचों को गिरफ्तार कर लिया है। हमने पीड़िता के घर पर चौबीसों घंटे सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिया है।'

 

यह भी पढ़ें- DGP को छुट्टी पर भेजा, SP का ट्रांसफर, IPS पूरन केस में अब तक क्या हुआ

 

पीड़िता के पिता का आरोप

इससे पहले पीड़िता के पिता ने ओडिशा सरकार से अपनी बेटी के इलाज के लिए बंगाल से भुवनेश्वर शिफ्ट करने की अपील की थी। उन्होंने दावा किया कि बंगाल में उनकी बेटी की जान को खतरा है, क्योंकि उसकी स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। 

मामले में अब तक क्या हुआ

12 अक्टूबर को, सामूहिक बलात्कार के सिलसिले में शुरू में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को यहां की एक स्थानीय अदालत ने 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। इस बीच, पश्चिम बंगाल पुलिस ने दुर्गापुर गैंगरेप की घटना के सिलसिले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर 13 अक्टूबर को अदालत में पेश किया था। पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में यूट्यूबर बाप-बेटा लड़की से रेप के आरोप में गिरफ्तार

 

महिला आयोग की टीम

अध्यक्ष सोवाना मोहंती के नेतृत्व में ओडिशा राज्य महिला आयोग की तीन सदस्यीय टीम ने 13 अक्टूबर को दुर्गापुर का दौरा किया और पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। टीम पश्चिम बंगाल में चल रहे इलाज और मामले की चल रही जांच के बारे में पूछताछ करने के बाद ओडिशा सरकार को एक रिपोर्ट सौंपेगी।

 

ओडिशा महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा, 'ओडिशा के मुख्यमंत्री ने लड़की के पिता और प्रशासन से बात की।' महिला आयोग की वरिष्ठ फील्ड ऑफिसर और सलाहकार बिजियानी सिंह ने कहा कि टीम मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों से भी मिल सकती है और मेडिकल छात्रा को न्याय दिलाने की कोशिश करेगी।

 

निजी मेडिकल कॉलेज की 2nd ईयर की छात्रा के साथ 10 अक्टूबर की रात में सामूहिक बलात्कार किया गया। पीड़िता ओडिशा की रहने वाली है। इस सामूहिक बलात्कार की घटना से लोगों में बहुत गुस्सा है। भारतीय जनता पार्टी ने ममता बनर्जी सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा में फेल रहने का आरोप लगाया है, जबकि सरकार ने इस घटना का कथित रूप से राजनीतिकरण करने के लिए भाजपा की आलोचना की है।

Related Topic:#West bengal news

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap