केरल के कासरगोड जिले में 16 साल के एक लड़के के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। इस मामले के आरोप में दो सरकारी कर्मचारियों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने LGBTQ समुदाय के एक मोबाइल ऐप पर लड़के से दोस्ती की थी। पुलिस ने इस मामले में यह जानकारी दी।
जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक का उसके घर, कन्नूर और कोझिकोड जिलों सहित अन्य स्थानों पर दो साल से अधिक समय तक 14 अलग-अलग पुरुषों ने यौन शोषण किया। पुलिस ने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब पीड़ित की मां ने अपने घर पर एक व्यक्ति को देखा जो उन्हें देखकर भाग गया। मां ने जब पूछताछ की तो बेटे ने उन्हें सारी बात बताई। उन्होंने बताया कि युवक की मां ने अपने बेटे के साथ हुए यौन उत्पीड़न की पूरी जानकारी चाइल्ड लाइन को बताई। जिसके बाद चाइल्ड लाइन ने आगे पुलिस को घटना की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: गेम खेलने में उड़ा दिए 14 लाख, पापा ने डांटा तो फांसी लगाकर दे दी जान
पॉक्सो ऐक्ट के तहत केस दर्ज
अधिकारी ने बताया कि लड़के के बयान के आधार पर पिछले दो दिनों में आरोपियों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम 2012 के तहत 14 मामले दर्ज किए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि एक पुलिस उपाधीक्षक और चार निरीक्षकों वाली एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) भी गठित की गई है जो कासरगोड जिले में हुई घटनाओं से संबंधित आठ मामलों की जांच करेगी।
उन्होंने बताया कि शेष छह मामलों को कोझिकोड और कन्नूर जिलों में ट्रांसफर कर दिया गया है जहां लड़के का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया था। पुलिस ने बताया कि मामले के 14 आरोपियों की उम्र 25 से 51 वर्ष के बीच है और उनमें से एक रेलवे का कर्मचारी है।
यह भी पढ़ें- ट्रेन में सुलगाई सिगरेट तो क्या होगा? जान लीजिए क्या कहते हैं नियम
अभी तक केरल पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है और बाकी अपराधियों की तलाश जारी है। पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है ताकि पीड़ित को इंसाफ मिल सके।