logo

ट्रेंडिंग:

दोस्त ने की दोस्त की हत्या, हाथ-सिर बोरवेल में फेंके; धड़ खेत में गाड़ दिया

एक विवाहित महिला से दो दोस्त प्रेम कर बैठे। मामला इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने दूसरे की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद शव को कई टुकड़ों में काटकर अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

Gujarat News

सांकेतिक फोटो। (AI generated image)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

गुजरात के कच्छ जिले में एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां एक दोस्त ने अपने ही साथी की बेरहमी से हत्या कर दी। मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी दोस्त ने शव को कई टुकड़ों में बांट दिया। सिर और हाथों को काटकर बोरवेल में फेंक दिया। धड़ को कपास के खेत में गाड़ दिया। कपड़ों को जला दिया और खून के धब्बों को मिट्टी डालकर मिटा दिया। मगर पुलिस ने तकनीक और खुफिया सूचना के आधार पर एक नाबालिग को हिरासत में लिया तो पूरे रहस्य से पर्दा उठ गया।

 

किशोर माहेश्वरी ने वारदात में इस्तेमाल कुदाल को जला दिया। उस खेत में पानी लगा दिया, जहां वारदात को अंजाम दिया गया, ताकि कोई सबूत न बचे। इसके बाद मृतक रमेश के परिवार को अपने फोन से संदेश भेजे। इसमें कहा कि महिला के भाई को रमेश के प्रेम संबंध के बारे में पता चल गया है। वह उसे धमकी दे रहा था। मतलब साफ है कि किशोर ने शातिर तरीके से हत्या को अंजाम दिया और महिला के भाई को फंसाने की पूरी कोशिश की। 

 

यह भी पढ़ें: 2 करोड़ कैश, गहने, कार, होटल; DSP कल्पना वर्मा पर ठगी के कौन से आरोप लगे?

तकनीकी और खुफिया जानकारी से पकड़ा गया आरोपी

पुलिस के मुताबिक हत्या को 2 दिसंबर की रात अंजाम दिया गया। मृतक युवक की पहचान 19 वर्षीय रमेश माहेश्वरी के तौर पर हुई है। 3 दिसंबर को रमेश के भाई ने कच्छ जिले की नखत्राणा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने रमेश की तलाश शुरू की। खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने 9 दिसंबर को एक नाबालिग और हत्या को अंजाम देने वाले किशोर माहेश्वरी को गिरफ्तार किया।

विवाहित महिला से प्रेम करते थे दोनों 

पुलिस के मुताबिक पिछले कुछ महीने से रमेश अंजलि नाम की महिला के साथ प्रेम प्रसंग में था। महिला विवाहित है। आरोपी किशोर भी अंजलि से प्यार करता था। मगर उसे किशोर के साथ उसके रिश्ते की जानकारी दी। यही वजह थी कि आरोपी किशोर माहेश्वरी रमेश से नफरत करता था। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में जांच अधिकारी अशोक मकवाना ने बताया कि इंस्टाग्राम पर अंजलि ने रमेश को किशोर के प्रेम संबंध के बारे में बताया तो दोनों के बीच झगड़ा हुआ। हालांकि कुछ समय में सुलह समझौता भी हो गया। 

 

यह भी पढ़ें: तिरुपति मंदिर में 54 करोड़ का घोटाला! रेशम की जगह सप्लाई किया पॉलिएस्टर का शॉल

पार्टी के बहाने बुलाया और मौत की नींद सुलाया

2 दिसंबर की रात किशोर ने अपने खेतों में पार्टी का आयोजन किया। उसने बहाने से रमेश को वहां बुलाया। किशोर ने रास्ते में एक नाबालिग को भी अपने साथ ले लिया। खेत पहुंचने पर किशोर ने रमेश को अंजलि से दूर रहने और रिश्ता तोड़ने को कहा, मगर उसने ऐसा करने से मना कर दिया। बहस अधिक बढ़ने पर किशोर ने रमेश की कुदाल से हत्या कर दी। नाबालिग की सहायता से शव के कई टुकड़े किए और अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया। 

Related Topic:#Gujarat News#Gujarat

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap