पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति की मतगणना के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने 900 से अधिक जोन में जीत का दावा किया है। अभी सभी सीटों के परिणाम आना बाकी हैं। पंजाब आप अध्यक्ष और मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि जिला परिषद और पंचायत समिति के अब तक घोषित नतीजे आप के पक्ष में हैं। लोगों का झुकाव पंजाब सरकार की नीतियों की तरफ दिखा है। अमन अरोड़ा के मुताबिक जिला परिषद के अब तक घोषित 71 जोन के रिजल्ट में आप को 60 जोन पर जीत मिली है। कांग्रेस 7, अकाली दल और बीजेपी ने एक-एक और निर्दलीय को दो सीटों पर जीत मिली है।
पंचायत समितियों के 1875 जोन के घोषित नतीजों में आम आदमी पार्टी 867 जोन पर जीती है। 216 जोन के साथ कांग्रेस दूसरे स्थान पर है। अकाली दल को 129, निर्दलियों को 63 और बीजेपी को 20 जोन में जीत मिली है। अमन अरोड़ा के मुताबिक पार्टी पंचायत समितियों के 257 और जिला परिषदों के 113 जोन में आगे चल रही है। मंत्री ने दावा किया, यह नतीजे चुनाव में एकतरफा माहौल को दिखाते हैं।
यह भी पढ़ें: गाड़ी के बदले गडकरी ने TMC सांसद से बंगाल में मांगा समर्थन, वायरल हो गई बातचीत
विस अध्यक्ष और सांसद के गांव में हारी AAP
मुख्यमंत्री भगवंत मान के गांव सतौज से आप के हरविंदरपाल ऋषि ने धर्मगढ़ ब्लॉक समिति की सीट जीती है। उधर, पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां के पैतृक गांव संधवां में आप को हार का सामना करना पड़ा। यहां अकाली दल के प्रत्याशी ने 171 वोट से जीत हासिल की है। अटारी के बसार्के गिलियां ब्लॉक समिति पर शिअद ने कब्जा जमाया है।
आप सांसद मीत हेयर के पैतृक गांव कुर्द से शिअद प्रत्याशी जसविंदर कौर ने जीत दर्ज की है। लुधियाना जिले की लाडोवाल ब्लॉक समिति में अकाली उम्मीदवार मनजीत सिंह ने फतेह हासिल की। हलवारा ब्लॉक समिति जोन से कांग्रेस प्रत्याशी बीबी किरनजीत कौर और बलुआना गांव से अकाली दल उम्मीदवार सतवीर कौर और सुल्तानपुर लोधी की कमालपुर मोथवाल गांव से आम आदमी पार्टी जीती है।
14 दिसंबर को हुई थी 48 फीसद वोटिंग
बुधवार सुबह आठ बजे पंजाब के 154 केंद्रों पर 22 जिला परिषदों के 347 जोन और 153 पंचायत समितियों के 2,838 जोन की मतगणना शुरू हुई। इस सीटों पर 14 दिसंबर को करीब 48 फीसद मतदान रिकॉर्ड किया गया था। कुल 9 हजार से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। इस बीच पटियाला जिले में अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने मतगणना केंद्र में प्रवेश न देने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें: गुजर चुके माता-पिता के खाते में पड़े पैसे कैसे मिलेंगे? तरीका जान लीजिए
शिअद ने AAP को क्यों घेरा?
शिअद नेता जसपाल सिंह ने आरोप लगाया कि पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के बेटे राहुल सैनी मतगणना केंद्र के अंदर थे। इस दौरान विपक्षी प्रतिनिधियों को अंदर जाने नहीं दिया गया। उधर, शंभू ब्लॉक की मतगणना के दौरान पूर्व विधायक मदन लाल जलालपुर ने दावा किया कि वर्तमान विधायक गुरलाल सिंह घनौर बिना अनुमति के मतगणना केंद्र में घुस गए। मगर वैध पास होने के बाद भी उन्हें और उनके एजेंट को अंदर नहीं जाने दिया गया।