logo

ट्रेंडिंग:

बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में 6 लोगों की मौत

बाराबंकी में देर रात एक भीषण रोड एक्सीडेंट हो गया जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोग इसमें गंभीर रुप से घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

Barabanki road accident

बाराबंकी रोड एक्सीडेंट, Photo Credit- ANI

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि कार का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से बर्बाद हो गयाघटना देवा-फतेहपुर रोड पर सोमवार 3 अक्टूबर की देर रात हुआ जहां कल्याणी नदी के पुल पर कार और ट्रक में आमने सामने टक्कर हो गईइस टक्कर में 6 लोगों की मौत की खबर आई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं

 

पुलिस ने बताया कि मरने वालों में 5 पुरुष और 1 महिला हैघायलों को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गयादोनों गाड़ियों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का ऊपरी हिस्से के परखच्चे उड़ गए और इसमें ट्रक का भी सामने वाला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

 

यह भी पढ़ें- 'पत्नी को छोड़ो, मुझसे शादी करो', महिला ने बनाया दबाव तो साथी ने मार डाला

कैसे हुआ एक्सीडेंट

फतेहपुर के रहने वाले प्रदीप रस्तोगी का परिवार सोमवार की सुबह अपनी नई कार से कानपुर के बिठूर गए थे। वहां से रात वापस अपने घर लौट रहे थे। लोगों ने बताया कि देवा-फतेहपुर रोड पर जैसे ही कार पहुंची एक उल्टी दिशा से हाई स्पीड ट्रक आ रहा था जिसमें ट्रक की टक्कर कार के साथ हो गई।

लोगों ने पुलिस को दी सूचना

गाड़ियों की टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए। लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हादसे में प्रदीप रस्तोगी, पत्नी माधुरी रस्तोगी, दो बेटे नितिन, नैमिष और ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई है। एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। इस हादसे में कृष्णा समेत दो लोग घायल हुए हैं जिन्हें पास के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले जाने के बाद लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें- कार से निकालकर कॉलेज छात्रा का अपहरण, कोयंबटूर एयरपोर्ट के पास किया रेप

 

सीएम योगी ने भी इस घटना पर संज्ञान लिया है। सीएम ने अफसरों को तुरंत मौके पर जाकर राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम ने मरने वालों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जताई है।

Related Topic:#Uttar Pradesh

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap