logo

ट्रेंडिंग:

अखिलेश ने हिटलर से की योगी की तुलना, कहा- अंडरग्राउंड फौज तैयार कर रहे

अखिलेश यादव ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हुई तोड़फोड़ की घटना को लेकर बात करते हुए योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ की तुलना हिटलर से की है।

akhilesh yadav । Photo Credit: PTI

अखिलेश यादव । Photo Credit: PTI

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर हिटलर जैसी अंडर ग्राउंड फौज तैयार करने का आरोप लगाया है। सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हुए हमले के बारे में बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यदि उनके साथ कोई भी घटना होती है तो इसके लिए सिर्फ योगी आदित्यनाथ जिम्मेदार होंगे। अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ 'छिपी हुई अंडरग्राउंड ताकतों' को बढ़ावा देते हैं जो कि विपक्ष के लोगों को अपमानित करने और उन्हें निशाना बनाने का काम करते हैं। 

 

अखिलेश यादव का इशारा करणी सेना की तरफ था जिसने पिछले हफ्ते आगरा में लाल जी सुमन के घर के बाहर भारी विरोध प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के दौरान करणी सेना के द्वारा तोड़फोड़ किए जाने की खबरों ने भी सुर्खियां बटोरी थीं। करणी सेना के लोग पिछले महीने लाल जी सुमन के पार्लियामेंट में दिए गए बयान का विरोध कर रहे थे। अखिलेश यादव ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हुए हमले को लेकर मीडिया से बात की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला।

 

यह भी पढ़ेंः 'हफ्ते में 90 घंटे काम' की सलाह देने वालों को क्या बोल गए अखिलेश?

 

हिटलर से की तुलना

अखिलेश यादव ने कहा, 'अगर उनके (सुमन) या किसी और के साथ कोई घटना होती है या उन्हें अपमानित भी किया जाता है, तो इसके लिए एकमात्र जिम्मेदार व्यक्ति मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) होंगे। वह इन लोगों या संगठनों को उसी तरह बढ़ावा दे रहे हैं जैसे हिटलर अपने सैनिकों को बढ़ावा दिया करता था।' अखिलेश ने कहा कि जिस तरह हिटलर के जमाने में ट्रूप्स होते थे उसी तरह इन लोगों ने हिडेन (छिपी हुई) अंडर ग्राउंड फौज तैयार की है जो लोगों को अपमानित कर रही है ।

 

भ्रष्टाचार में उलझ गई है सरकार 
अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कि जो लोग कभी भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का दावा करते थे, वे अब खुद इसमें उलझे हुए हैं। अखिलेश ने  किसी का नाम लिए बिना दावा किया, 'उनका अपना एक अधिकारी पकड़ा गया (इन्वेस्टमेंट प्रपोजल को मंजूरी देने के लिए पैसे मांगते हुए)। वह मुख्यमंत्री के आवास पर छिपा होगा।' अखिलेश यादव का यह इशारा आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश की तरफ था जिनके ऊपर इन्वेस्ट यूपी के सीईओ के रूप में तैनाती के दौरान रिश्वतखोरी करने के आरोप लगे हैं। बता दें कि अभिषेक प्रकाश के ऊपर हाल ही में एक प्रोजेक्ट को मंजूरी देने की एवज में पैसे मांगने के आरोप लगे थे जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया था।

 

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी नाकामी छुपाने के लिए कम्युनल रास्ता अपना रही है। पुलिस अपना काम नहीं कर रही है. अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ नाम (जगहों के) बदल सकती है।

 

यह भी पढ़ेंः दिल्ली vs लखनऊ: CM योगी के 'सूअर' वाले बयान पर ऐसा क्यों बोले अखिलेश?

 

क्या था मामला?

संसद में बजट सत्र के दौरान रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को लेकर एक विवादित बयान दिया था। संसद में बोलते हुए उन्होंने राजपूत राजा राणा सांगा को 'देशद्रोही' कहा था। इस बयान के बाद से ही उनका विरोध हो रहा है। 27 मार्च को रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित घर पर करणी सेना के कार्यकरता बुलडोजर लेकर पहुंच गए और तोड़फोड़ की। तब से यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और इस पर राजनीतिक माहौल गर्म है। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच जारी है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap