logo

ट्रेंडिंग:

अमृतसरः स्वर्ण मंदिर में शख्स ने अचानक किया रॉड से हमला, 5 घायल

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में एक शख्स ने लोगों पर अचानक लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस घटना में 5 लोग घायल हो गए।

Swarn Mandir । Photo Credit: PTI

स्वर्ण मंदिर । Photo Credit: PTI

अमृतसर के एक स्वर्ण मंदिर में एक चौंकाने वाली घटना हुई। एक शख्स ने अचानक लोहे की पाइप से लोगों से हमला कर दिया। इस हमले में 5 लोग घायल हो गए। शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है।

 

घायलों में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के दो सेवादार भी शामिल हैं। खबरों के मुताबिक एक को अमृतसर के श्री गुरु राम दास आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान में भर्ती कराया गया है।

 

यह भी पढ़ें: मणिपुर: अलग पहाड़ी राज्य की मांग कर रहे कुकी, उलझी शांति वार्ता

 

पहले लिया एरिया का जायज़ा

पुलिस के मुताबिक हमला करने से पहले आरोपियों ने एरिया का जायज़ा लिया था। आगे पुलिस ने बताया कि यह हमला सामुदायिक रसोई के पास सबसे पुरानी गुरु रामदास सराय के अंदर हुआ। 

 

दूसरे आरोपी ने की थी रेकी

 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दूसरे आरोपी ने कथित तौर पर हमला करने के लिए रेकी की थी। इसके बाद मंदिर के अंदर अफरा-तफरी मच गई। बाद में पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने हमला क्यों किया और इसके पीछे किसका हाथ है।

 

पहले की बहस

खबरों के मुताबिक घटना से पहले शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के कर्मचारी ने आरोपी व्यक्ति को संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा था और उसके बारे में उससे पूछा। इस पर वह स्टाफ से बहस करने लगा। फिर कर्मचारी ने उससे वहां से जाने के लिए कहा।

 

इसके बाद वह वहां से चला गया लेकिन लोहे की रॉड लेकर वापस आया और कथित तौर पर एसजीपीसी कर्मचारियों और बीच बचाव करने आए कर्मचारियों पर हमला कर दिया। इसी घटना में पांच लोग घायल हो गए।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap