आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के सिमचलन में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर भी है।
प्रदेश की गृह मंत्री वी. अनीता ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि भारी बारिश के कारण मिट्टी ढीली पड़ गई, जिस कारण दीवार गिर गई। इस हादसे के बाद NDRF और SDRF टीम मौके पर पहुंच गई है। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, मंदिर में बुधवार को चंदनोत्सवम उत्सव भी मनाया जा रहा था। इस कारण मंदिर में बाकी दिनों की तुलना में भीड़ भी थोड़ी ज्यादा थी। तभी सुबह-सुबह मंदिर की 20 फीट ऊंची दीवार श्रद्धालुओं पर गिर गई, जिससे 7 लोगों की मौत हो गई।
मौके पर मौजूद SDRF के एक जवान ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक 7 लोगों की लाश मिल चुकी है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इस हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।