देशभर में कांवड़ यात्रा जारी है। इस बीच कांवड़ यात्रा के दौरान लच्छीवाला रेज में आने वाले देहरादून मार्ग पर मणि माई मंदिर के पास भंडारा चल रहा था। भंडारे में अचानक एक हाथी पहुंच गया। दरअसल, भंडारे में कांवड़ियों की ओर से तेज आवाज में डीजे-साउंड बजाया जा रहा था। डीजे की आवाज से परेशान होकर वहां मौजूद हाथी गुस्से में आ गया और वहां भंडारे वाली जगह पहुंच गया। भंडारे में पहुंचकर
क्रोधित हाथी ने वहां खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली को ताश के पत्ते की तरह पलट दिया। हाथी ने हमले में एक बाईक को भी टक्कर मार दी। हालांकि, गनीमत यह रही की हाथी पंडाल के अंदर नहीं घुसा अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।
यह भी पढ़ें: IIM कोलकाता रेप केस: आरोपी छात्र को जमानत, पासपोर्ट जमा करवाना होगा
हाथी परिवार रास्ता पार कर रहा था
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह घटना शनिवार रात लगभग 8.30 बजे हुई, जब एक नर, मादा हाथी और एक बच्चा जंगल से निकलकर आयोजन स्थल के पास सड़क पर आ गए। बताया गया है कि झुंड में शामिल एक हाथी ने ज़ोर से चिंघाड़ लगाई और दो खड़ी ट्रॉलियों को पलट दिया।
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
सूचना मिलने पर तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने पंडाल को खाली कराया। साथ ही कांवड़ियों को वन क्षेत्र में ना रुकने की हिदायत दी। वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालते हुए मार्ग पर बन रही जाम की स्थिति को संभाला और वाहनों को बिना रुके रवाना करवाया।
यह भी पढ़ें: तेलंगाना: BRS सरकार में 600 लोगों के फोन टैप, जांच रिपोर्ट पर हंगामा
वन निरीक्षक पूरन सिंह रावत ने बताया कि हाथियों को वापस जंगल में भगाने के लिए ध्वनि बम और पटाखों का इस्तेमाल किया। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रात भर इलाके में गश्त की गई।
तेज आवाज से वन्य जीवों को परेशानी
लच्छीवाला वन क्षेत्र है। यह हाथियों का कॉरिडोर है और हाथी यहां से जंगल में एक सिरे से निकलकर आते-जाते है। वन क्षेत्र में जिस जगह पर तेज साउंड सिस्टम के साथ यह भंडारा लगाया गया है, हाथी यहीं से आते जाते हैं। रात में डीजे की तेज आवाज और उसने छेड़छाड़ वन्य जीवों को परेशान करती है, जिससे वह क्रोधित होकर कोई भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। जैसा कि शनिवार को देखने को मिला।