logo

जयपुर में केमिकल से भरा टैंकर ब्लास्ट, 7 जिंदा जले; 35 लोग झुलसे

जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह केमिकल से भरा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ब्लास्ट हो गया। आग की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गई है।

Jaipur tanker fire accident

आग हादसा, Image Credit: PTI

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सुबह एक भीषण हादसा हुआ। अजमेर हाईवे पर केमिकल से भरे टैंकर को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टैंकर में हुए ब्लास्ट के कारण केमिकल चारों ओर फैल गया और भीषण आग लग गई। इस हादसे में आसपास खड़े और चल रहे वाहन भी आग की चपेट में आ गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है। वहीं 35 लोग झुलस गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि कुछ मिनटों में आसपास की गाड़ियां पूरी तरह जल गईं।

 

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है। 24-25 लोगों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। अभी भी लोग आ रहे हैं। घटना में कई लोग घायल हुए हैं। यह गंभीर हादसा है। 

 

देखें Video:

 

कई वाहन जलकर हुए खाक

बता दें कि आग में कई वाहन भी जलकर खाक हो गए, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने दुर्घटनास्थल पर खोज और बचाव अभियान शुरू किया। दुर्घटना में कितने वाहन झुलसे इसकी अभी सही संख्या स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घायल लोगों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया है।

 

भांकरोटा स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) मनीष गुप्ता ने कहा, 'आग ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया है। घटना में शामिल वाहनों की संख्या स्पष्ट नहीं है। कुछ लोग झुलस गए हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।' इस बीच दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए काम कर रहे हैं और हाईवे पर यातायात रोक दिया गया है। 

 

मुख्यमंत्री ने जताया दुख:

 

एलपीजी और सीएनजी ट्रक के बीच टक्कर

यह टक्कर एलपीजी और सीएनजी ट्रक में हुई जिसके बाद लाइन में लगी कई गाड़ियां धधकने लगी। दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। हादसे के बीच आस-पास का रास्ता डायवर्ट कर दिया गया है। घटना स्थल पर कई गाड़ियां मौजूद हैं जो आग लगने के कारण पूरी तरह से तबाह हो चुकी हैं। 

Related Topic:#Road Accident

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap