पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को भारी बारिश के बीच एक बस पुल से गिर गई, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई। पुल पर रेलिंग नहीं थी। अगर रेलिंग होती तो शायद बस को नीचे नाले में गिरने से बचाया जा सकता था।
अधिकारियों ने बताया कि बस में 20 से ज़्यादा यात्री सवार थे और यह तलवंडी साबो से बठिंडा जा रही थी। स्थानीय निवासी लोगों को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे और पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें भी उनके साथ शामिल हुईं।
अधिकारियों ने बताया कि आठ लोगों की मौत हो गई और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
एक अधिकारी ने बताया, 'इस बात की जांच की जा रही है कि क्या भारी बारिश की वजह से ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया।'
PM मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मृतकों पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये मुआवजा देने की घोषणा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय के हैंडल से एक्स पर पोस्ट किया गया, 'पंजाब के बठिंडा में बस दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।"