logo

ट्रेंडिंग:

सरपंच हत्याकांड में धनंजय के गले की फांस बने सबूत, बढ़ेंगी मुश्किलें

एसआईटी की चार्जशीट में बताया गया है कि मुंडे के करीबी वाल्मीक कराड ने बीड में मौजूद एक रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी की जमीन अधिग्रहण अधिकारी से दो करोड़ की फिरौती मांगी थी।

beed sarpanch case

धनंजय मुंडे। Photo Credit (@dhananjay_munde/ X)

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) के नेता धनंजय मुंडे ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी। मुंडे फडणवीस सरकार में खाद्य एवं रसद विभाग के मंत्री थे। 

 

दरअसल, धनंजय मुंडे सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में घिर गए हैं। बीड जिले से सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में वाल्मीकि कराड को आरोपी बनाए जाने के बाद धनंजय मुंडे पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया था। वाल्मीकी कराड को धनंजय मुंडे का बेहद करीबी सहयोगी माना जाता है।

 

एसआईटी ने कोर्ट में पेश की चार्जशीट 

 

एसआईटी ने कोर्ट में पेश की गई अपनी चार्जशीट में वाल्मीक कराड को बीड जिले में जबरन वसूली का विरोध करने वाले सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मास्टरमाइंड के रूप में नामजद किया है। अब जब मामले ने तूल पकड़ा है तो हत्याकांड से संबंधित कई खुलासे सामने आ रहे हैं। चार्जशीट में बताया गया है कि आरोपियों ने संतोष देशमुख को जान से मारते हुए 15 वीडियो बनाए थे। इसके अलावा आठ फोटो और दो वीडियो कॉल के सामने आए थे। 

 

यह भी पढ़ें: AAP-BJP की जंग का नया मैदान बना MCD, सदन में हंगामा, बाहर राजनीति जारी

 

कराड एक कंपनी से मांग रहा था फिरौती

 

चार्जशीट के मुताबिक, वाल्मीक कराड ने बीड में मौजूद एक रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी Avaada की जमीन अधिग्रहण अधिकारी से दो करोड़ की फिरौती मांगी थी। जब सरपंच संतोष देशमुख ने कराड और उसके सहयोगियों को कंपनी से जबरन वसूली करने से रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने उनकी हत्या की साजिश रच दी। एसआईटी ने कोर्ट में आरोपियों से बरामद फोन कॉल की रिकॉर्डिंग और फॉरेंसिक लैब रिपोर्ट पेश की है।

 

धनंजय मुंडे का मांग इस्तीफा

 

वहीं, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने जब दूसरा कोई विकल्प दिखाई नहीं दिया तो धनंजय मुंडे का इस्तीफा मांग लिया। सबूत के तौर पर सीआईडी ने अपनी चार्जशीट में वीडियो और फोटो को भी शामिल किया है। पुलिस ने बीड जिला कोर्ट में इन सभी वीडियो को दिखाया है। 

 

केस से संबंधि फोटो और वीडियो सामने आने के बाद बीड जिले में जनता ने विरोध-प्रदर्शन किया। जिले में मंगलवार को एक दिन के बंद का आह्वान किया गया था। विपक्ष और सरपंच का परिवार लंबे समय से धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग कर रहा था। हालांकि, संतोष देशमुख के हत्या से संबंधित वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद तक वह अपने पद पर बने रहे।

 

बता दें कि धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मीक कराड और उसके गुंडे साथियों को इसी साल जनवरी में महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा अब धनंजय मुंडे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap