logo

ट्रेंडिंग:

शव ले जाते लोगों पर मधुमक्खियों का हमला, लाश छोड़कर भागे, अफरा-तफरी

जोधपुर में अंतिम संस्कार के लिए शव को ले जाते वक्त मधुमक्खियों ने काटना शुरू कर दिया। लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोगों को पॉलीथीन ओढ़कर भागते हुए देखा गया।

 । Photo Credit: Vedio Screengrab

पॉलीथीन ओढ़कर बैठे लोग । Photo Credit: Vedio Screengrab

राजस्थान के जोधपुर जिले के खिंदाकौर गांव में एक अजीबो-गरीब घटना हुई जब एक लाश को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते वक्त मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों का हमला इतना ज्यादा घातक था कि लोगों को लाश छोड़कर भागना पड़ा।

 

घटना बुधवार की है जब गांव के सभी लोग गांव के ही एक व्यक्ति की मौत होने पर उसकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए थे। गांव में एक पुराना पेड़ है जिसमें मधुमक्खियों ने छत्ता लगा रखा था। जैसे ही शव को लेकर गांव के लोग पेड़ के पास पहुंचे वैसे ही मधुमक्खियों ने चारों तरफ से घेर लिया और सभी को काटना शुरू कर दिया। स्थिति इतनी खराब हो गई कि चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और लोगों को लाश छोड़कर भागना पड़ा।

 

यह भी पढ़ेंः गहनों के लिए की हत्या, पैर काटकर तालाब के पास फेंका

 

पॉलीथीन ओढ़कर भागे लोग

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मधुमक्खियों से बचने के लिए लोग पॉलीथीन ओढ़कर भागते नजर आए। हालांकि, काफी लोगों को मधुमक्खियों ने काटा। मधुमक्खियों के काटने की वजह से कई लोगों के हाथों-पैरों और चेहरे पर सूजन हो गई।

 

 

इसके बाद कई लोग गांव के स्वास्थ्य केंद्र में कई लोग पहुंचे और उन्हें प्राथमिक उपचार दिलाया। घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जिले में ऐसे पेड़ों की पहचान की जाए जिस पर मधुमक्खियों के बड़े छत्ते हैं और उन्हें हटाया जाए। हालांकि, जब मधुमक्खियां शांत हो गईं तो उसके बाद अंतिम संस्कार किया गया।





Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap