60 साल की उम्र में शादी करेंगे BJP नेता दिलीप घोष, दुलहन का नाम जानिए
बंगाल बीजेपी के बड़े नेता दिलीप घोष 60 साल की उम्र में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दिलीप की शादी की खबर पार्टी के कई नेताओं को रास नहीं आई और वे इस फैंसले के खिलाफ हैं।

दिलीप घोष, Photo Credit: BJP
बंगाल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष हाल ही में अपने एक बयान से चर्चा में आए थे। उन्होंने मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद हिंदुओं को हथियार रखने के लिए कहा था। अब एक बार फिर दिलीप घोष चर्चा में हैं। खबर है कि दिलीप घोष 60 साल की उम्र में अपने जीवन की एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं। 60 साल की उम्र तक अविवाहित रहने के बाद दिलीप घोष ने अब शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया है। शुक्रवार को दिलीप घोष कोलकाता में शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
पूर्व लोकसभा सांसद और पूर्व विधायक दिलीप घोष शुक्रवार को कोलकाता के न्यूटाउन में रिंकू मजूमदार के साथ सात फेरे लेंगे। इस शादी में बहुत कम लोगों को ही आमंत्रित किया गया है, जिसमें रिंकू और दिलीप के कुछ करीबी रिश्तेदार ही शामिल होंगे। दिलीप घोष ने इस फैसले की जानकारी नहीं दी लेकिन उनके करीबी इस बात की पुष्टि कर चुके हैं और उन्होंने इस फैसले का स्वागत किया है। दिलीप घोष से जब मीडिया ने पूछा की क्या वह शादी कर रहे हैं तो दिलीप घोष ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा, 'क्यों? क्या मैं शादी नहीं कर सकता? क्या शादी करना अपराध है?'
यह भी पढ़ें: बैंकॉक ट्रिप का राज न खुल जाए, शख्स ने खुद फाड़ दिए पासपोर्ट के पन्ने
कौन हैं रिंकू मजूमदार?
बाजेपी नता दिलीप घोष बीजेपी की ही एक नेता रिंकू मजूमदार से शादी करने जा रहे हैं। दिलीप की ही तरह रिंकू भी बीजेपी की सक्रिय कार्यकर्ता हैं और वह बीजेपी महिला मोर्चा से जुड़ी हुई हैं। रिंकू की उम्र 50 साल है और वह तलाकशुदा हैं। उनका एक बेटा भी है जो एक आईटी कंपनी में काम करता है। रिंकू और दिलीप अच्छे दोस्त हैं और अब यह दोस्ती का रिश्ता शादी के रिश्ते में बदल जाएगा।
मां के कहने पर कर रहे हैं शादी
दिलीप घोष के करीबी लोगों ने बताया कि दिलीप की मां उनके बारे में बहुत चिंतित रहती हैं। अब तक दिलीप की मां उनके साथ ही रहती हैं। दिलीप पार्टी के कामों के कारण पूरे राज्य में घूमते रहते हैं ऐसे में उनकी मां चाहती हैं कि उनके साथ कोई होना चाहिए। करीबी लोगों का कहना है कि दिलीप की मां उनका परिवार बढ़ते देखना चाहती हैं। मां के कहने पर अब दिलीप ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया।
अब तक क्यों नहीं की शादी?
दिलीप घोष की उम्र 60 साल हो चुकी है और अब तक उन्होंने शादी नहीं की है। वह अपनी मां के साथ ही रहते हैं। 19 साल की उम्र में ही दिलीप घोष RSS से जुड़ गए थे। RSS से जुड़े लोग समाज के लिए अपना जीवन समर्पित करने पर विश्वास रखते हैं और कई लोग शादी नहीं करते हैं। दिलीप घोष भी संघ के समर्पित कार्यकर्ता होने के नाते शादी के बंधन में नहीं बंधना चाहते थे। RSS में शादी को लेकर कोई नियम नहीं है लेकिन समाज सेवा में समर्पित होने के लिए RSS के प्रचारक शादी नहीं करते हैं।
यह भी पढ़ें: शारीरिक संबंध के लिए करे हर जतन! मना करने पर युवक ने काटा गुप्तांग
शादी पर सियासत क्यों?
वैसे तो किसी राजनेता का शादी करना कोई बड़ी बात नहीं है और बड़ी उम्र में भी कई नेता शादी कर चुके हैं। बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और राज्य की सियासत में बवाल मचा हुआ है। ऐसे समय में दिलीप घोष का शादी करने का फैसला उनकी ही पार्टी के नेताओं को रास नहीं आया है। सूत्रों के अनुसार, कुछ नेता इस फैसले से खफा हैं और संघ सहित बीजेपी के कई नेताओं ने दिलीप घोष को शादी न करने की सलाह दी है। बीजेपी नेताओं का तर्क है कि राज्य विधानसभा चुनाव से पहले शादी करना उनकी छवि को नुकसान पहुंचा सकता है। हालांकि, दिलीप घोष अपने फैसले से पीछे नहीं हट रहे।
दिलीप और रिंकू कैसे मिले?
दिलीप घोष जब पार्टी के अध्यक्ष थे तब एक कार्यक्रम में वह पहली बार रिंकू से मिले थे। दिलीप के कहने पर ही रिंकू पार्टी में शामिल हुई थीं। दिलीप और रिंकू की दोस्ती धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई। दिलीप घोष 2024 का लोकसभा चुनाव हार जाने के बाद काफी उदास थे और इस समय वह काफी अकेले थे। इस समय रिंकू ने उनका साथ दिया। सूत्रों के अनुसार, रिंकू ने ही शादी का प्रस्ताव दिलीप के सामने रखा और उनकी मां से बात भी की। दिलीप की मां ने ही उन्हें शादी के लिए राजी किया।
यह भी पढ़ें: कहानी बिहार के शिक्षक की जिसे 30 साल नहीं मिली सैलरी! आगे क्या होगा?
TMC नेता ने दी बधाई
दिलीप घोष की शादी पर सबसे पहले सार्वजनिक मंच पर TMC नेता नेता ने बधाई दी। TMC के प्रवक्ता कुणाल घोष ने एक्स पर लगातार दो पोस्ट किए। पहला पोस्ट लोगों को मजाक लगा। कुणाल घोष ने कहा,' सूत्रों के मुताबिक क्या राज्य में भाजपा के कोई वरिष्ठ अविवाहित नेता कल शादी करेंगे? क्या रजिस्ट्री हो रही है? क्या दुल्हन भाजपा कार्यकर्ता है? क्या पार्टी का एक वर्ग नेता का विरोध कर रहा है? किसी भी स्थिति में क्या वह पार्टी की राय को नजरअंदाज कर अपना निर्णय स्वयं लेंगे?' उन्होंने आगे लिखा कि अगर शादी होती है तो दिलीप घोष को बधाई।
इस पोस्ट को लोगों ने मजाक माना लेकिन कुछ समय बाद कुणाल घोष ने एक और पोस्ट किया और दिलीप घोष को बधाई दी। उन्होंने कहा, 'मैं दिलीप घोष को बधाई देता हुं और इसमें राजनीति न ढूढें।' बीजेपी के किसी भी नेता ने खबर लिखे जाने तक कोई भी टिप्पणी नहीं की है। पार्टी के नेताओं के नाराज होने की खबरें सूत्रों के हवाले से लगातार सामने आ रही है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap