उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, जिले के बिनावर थाना क्षेत्र में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया, इससे प्रेमी इतना खफा हुआ कि उसने धारदार हथियार से अपना गुप्तांग काट लिया। गुप्तांग काटते ही युवक की हालत बुरी तरह से बिगड़ गई, जिसके बाद उसे पास के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
अस्पताल में इलाज के बाद भी युवक की हालत में सुधार नहीं हुआ, इसके बाद डॉक्टरों ने उसे किसी बड़े अस्पताल में इलाज के लिए रेफर कर दिया। डॉक्टर की सलाह पर परिजनों ने युवक को बरेली के एक अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: कहानी बिहार के शिक्षक की जिसे 30 साल नहीं मिली सैलरी! आगे क्या होगा?
फेसबुक के माध्यम से हुई थी दोस्ती
खबर के मुताबिक, युवक की दोस्ती गांव की ही एक युवती से थी। दोनों की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई थी। फेसबुक से हुई दोस्ती धीरे-धीरे फोन कॉल तक पहुंच गई। बातचीत के बाद दोनों एक दूसरे के बेहद करीब आ गए। दोनों में प्यार हो गया। दो दिन पहले प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को फोन करके उससे मिलकर शारीरिक संबंध बनाने इच्छा जताई लेकिन प्रेमिका ने उससे मिलने से साफ इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ें: जालौन में 5 साल के बच्चे को सिगरेट पिलाने वाले डॉक्टर साहब नप गए
फोन करता रहा युवक, युवती ने एक ना सुनी
प्रेम की खुमारी में सराबोर युवक लगातार प्रेमिका को फोन करता रहा लेकिन युवती ने उसकी बात को अनसुना करके कॉल काट दी। बार-बार फोन करने पर युवती फोन नहीं उठा रही थी, इससे युवक परेशान हो गया। बात यहीं खत्म नहीं हुई। अगले दिन भी युवक प्रेमिका को बार-बार कॉल किया इसके बावजूद युवती ने कोई जवाब नहीं दिया। इससे तंग आकर युवक ने धारदार हथियार से अपना गुप्तांग काट लिया।