logo

ट्रेंडिंग:

ऑफिस से नहीं मिली छुट्टी, साथ काम करने वाले 4 लोगों को मार दिया चाकू

कोलकाता में एक सरकारी कर्मचारी को छुट्टी नहीं मिली तो उसने अपने 4 सहकर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद वह सड़कों पर खून से सना चाकू लेकर इधर-उधर घूमने लगा।

Kolkata stabbing case

कोलकाता चाकू हमला, Photo Credit: freepik

सरकारी हो या प्राइवेट, नौकरी करने वाले कर्मचारियों को हॉलिडे ब्रेक की जरूरत हमेशा होती है और अगर बॉस छुट्टी देने से इनकार कर दें तो बहुत बुरा लगता है। कुछ गुस्से में आकर अपनी भड़ास निकला लेते है तो कुछ नौकरी छोड़ने तक का मन बना लेते हैं। ऐसे में कोलकाता से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पश्चिम बंगाल सरकार के एक कर्मचारी की छुट्टी अप्रूव नहीं हुई तो उसने गुस्से में आकर अपने कम से कम चार सहकर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया। अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। 

 

सहकर्मियों पर हमला करने के बाद कर्मचारी अमित कुमार सरकार खून से सने चाकू के साथ इधर-उधर घूमता रहा। यह घटना कैमरे में भी केद की गई। बता दें कि अमित सरकार कोलकाता के न्यूटाउन इलाके में कारीगरी भवन के तकनीकी शिक्षा विभाग में काम करता था। एक वीडियो में उसे दिनदहाड़े पीठ पर बैग और हाथ में दूसरा बैग लिए चाकू के साथ घूमते हुए देखा जा सकता है।

 

 

मोबाइल फोन पर कैद की गई वीडियो

वहीं, कुछ राहगीर अपने मोबाइल फोन पर उसका वीडियो भी बना रहे थे। इस बीच अमित ने उन्हें उसके पास न आने की भी चेतावनी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'उत्तर 24 परगना जिले के सोदेपुर के घोला निवासी अमित तकनीकी शिक्षा विभाग में काम करता है। आज सुबह छुट्टी लेने को लेकर अपने सहकर्मियों से झगड़ा होने पर उसने उन पर चाकू से हमला कर दिया और फिर वहां से भागने की कोशिश की।'

 

यह भी पढ़ें: कोलकाताः RG कर अस्पताल में फिर बखेड़ा! घर में मिला मेडिकल छात्रा का शव

क्यों नहीं दी गई छुट्टी?

घायल सहकर्मियों जयदेब चक्रवर्ती, शांतनु साहा, सारथा लेट और शेख सतबुल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, छुट्टी न मिलने पर अमित भड़क गया। उसे छुट्टी क्यों नहीं दी गई, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने बताया कि अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस को संदेह है कि उसे मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है।

Related Topic:#State News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap