logo

ट्रेंडिंग:

बिना हेलमेट के पेट्रोल देने से मना किया तो चला दी गोली, हालत गंभीर

भिंड जिले में कलेक्टर का आदेश है कि बिना हेलमेट के किसी को भी पेट्रोल न दिया जाए। इसीलिए पेट्रोल पंप स्टाफ ने पेट्रोल देने से मना किया था।

representational image । Photo credit: AI Generated

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo credit: AI Generated

शनिवार सुबह भिंड ज़िले में एक पेट्रोल पंप कर्मचारी पर दो युवकों ने उस समय गोली चला दी गई, जब उसने उन्हें हेलमेट न पहने होने के कारण पेट्रोल देने से मना कर दिया। यह घटना नेशनल हाइवे-719 पर स्थित लोधी पेट्रोल पंप की है।

 

भिंड सहित मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में कलेक्टरों ने आदेश जारी कर रखा है कि बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल न दिया जाए, ताकि सड़क सुरक्षा नियमों को सख़्ती से लागू किया जा सके। इसी आदेश का पालन करते हुए पेट्रोल पंप स्टाफ ने दोनों युवकों को पेट्रोल देने से इंकार किया।

 

यह भी पढ़ेंः जांच टीम को रोका, अंदर जलते रहे नोट, इंजीनियर की काली कमाई का खुलासा

विवाद से गोलीबारी तक

पेट्रोल न मिलने पर दोनों युवक वहां से चले गए और थोड़ी देर बाद एक लाइसेंसी बंदूक और एक अवैध पिस्टल लेकर वापस लौटे। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक युवक बार-बार अवैध हथियार से फायरिंग करता है जबकि दूसरा युवक लाइसेंसी बंदूक लहराता है। अचानक हुई इस गोलीबारी से मौके पर मौजूद ग्राहकों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।

कर्मचारी घायल, ग्वालियर रेफ़र

गोली लगने से पंप का एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले ज़िला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर ग्वालियर रेफ़र किया गया।

 

जैसे ही सूचना मिली, बरौही थाना प्रभारी अतुल भदौरिया और उनकी टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीद गवाहों के आधार पर कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: बिहार में कहां से आ गए 3 पाकिस्तानी आतंकी? राज्य में हाई अलर्ट

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap