logo

ट्रेंडिंग:

पूर्व IPS आनंद मिश्रा ने थामा BJP का दामन, छोड़ चुके हैं PK का साथ

पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा ने जनसुराज छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इसके अलावा पूर्व मंत्री नागमणि, उनकी पत्नी सुचित्रा सिन्हा ने भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

IPS Anand Mishra joins BJP

बीजेपी में शामिल होते आनंद मिश्रा। Photo Credit (@anandmishraips)

पटना, 19 अगस्त। बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में आज पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा ने जनसुराज छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इसके अलावा इस समारोह में पूर्व मंत्री नागमणि, उनकी पत्नी सुचित्रा सिन्हा, भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार और इंजीनियर अवधेश कुमार ने भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

 

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने इन सभी लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई और पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने भी मौजूद रहे और सभी लोगों का स्वागत किया। 

 

यह भी पढ़ें: तिरंगा खरीदने में हुआ घोटाला? दिल्ली की बीजेपी सरकार पर भड़की AAP

जायसवाल ने बीजेपी को विचारधारा बताया

इस मिलन समारोह को संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आज के दिन को सुखद बताते हुए कहा कि बीजेपी सही अर्थों में एक राजनीतिक दल नहीं, एक विचारधारा है। यही वजह है कि जनसंघ काल के दो सीटों से आज हम पूरे देश को दुनिया में चौथी अर्थव्यवस्था बनने में कामयाब हुए हैं।

 

 

उन्होंने कहा कि इस मिलन समारोह में इसी विचारधारा से जुड़कर इन सभी लोगों ने आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने सभी लोगों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि आज से आप सभी बीजेपी परिवार के सदस्य हो गए हैं। 

बीजेपी को परिवार बताया

उन्होंने बीजेपी को एक परिवार बताते हुए कहा कि यह पार्टी जितना जमीन पर दिखाई पड़ती है, उससे सौ गुना ज्यादा जमीन के अंदर उसकी ताकत होती है। यह जो जमीन के अंदर की ताकत है वह देश की नींव को मजबूत करने के लिए होती है और इसके लिए हजारों स्वयंसेवक दिन-रात काम करते हैं। 

 

यह भी पढ़ें: मर्डर या सुसाइड: मौत पर हरियाणा में बवाल, 2 जिलों में इंटरनेट बंद

देश का भविष्य बिहार का भविष्य

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल ने कहा कि देश का भविष्य बिहार का भविष्य है। जिस तरह से दुनिया के सबसे मजबूत नेता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है, उसी तरह हमारे एनडीए के नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के क्षेत्र में रफ्तार पकड़ चुका हैआज बिहार में आधारभूत संरचनाओं के निर्माण को लेकर जाल बिछ रहा है। 

पार्टी को मजबूती मिलेगी

इधर, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बीजेपी में आए सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी का परिचय कराया और कहा कि इन सभी के पार्टी में आने से पार्टी को काफी लाभ होगाजब भाजपा और एनडीए मजबूत होगा, तभी देश मजबूत होगाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विकसित बनाने की बात करते रहे हैं और देश तभी विकसित होगा जब बिहार विकसित होगा।

 

उन्होंने कहा कि 2005 के पहले सड़कों की हालत क्या थी, आज डबल इंजन की सरकार में सड़कों की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। पहले जहां जाने में चार घंटे लगते थे, अब डेढ़ घंटे में पहुंचा जा रहा है। यह बदलता बिहार है। वहीं, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार को सकारात्मक ऊर्जा से आगे बढ़ाने की जरूरत है l

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap