logo

ट्रेंडिंग:

'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा और वायरल वीडियो, लखीसराय में हुआ क्या था?

लखीसराय में 26 अप्रैल को निकाले गए कैंडल मार्च के दौरान कथित तौर पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए जाने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने CPI के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।

lakhisarai

लखीसराय में महागठबंधन का कैंडल मार्च। (Photo Credit: Social Media)

बिहार के लखीसराय में एक कैंडल मार्च में कथित तौर पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। इसी पर इस कैंडल मार्च में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का आरोप है। यह कैंडल मार्च पहलगाम अटैक के विरोध में निकाला गया था।


लखीसराय में यह कैंडल मार्च 26 अप्रैल को निकाला गया था। इस कैंडल मार्च को आरजेडी और उससे जुड़ी पार्टियां शामिल थीं। इसी मार्च में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने का दावा किया गया।


मामला तब सामने आया, जब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें दावा किया कि कैंडल मार्च के दौरान 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए गए। हालांकि, पुलिस का कहना है कि जांच में सामने आया है कि यह नारा एक ही शख्स की ओर से लगाया गया था। 

 

यह भी पढ़ें-- कट्टरता नहीं, वफादारी जरूरी; आतंकियों की भर्ती का पैटर्न क्या होता है?


इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, लखीसराय के एसपी अजय कुमार ने बताया, 'जांच में सामने आया है कि जुलूस के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए थे। हालांकि, एक बार एक व्यक्ति ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया था। इसके बाद बाकी लोगों ने तुरंत इसमें सुधा कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।'

 


उन्होंने बताया कि नारे लगाने वाले व्यक्ति की पहचाल कैलाश प्रसाद सिंह के रूप में हुई है, जो CPI का सदस्य है। पुलिस ने कैलाश प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

 

यह भी पढ़ें-- भारत-पाकिस्तान के उन 11 समझौतों की कहानी, जिनसे हटे तो होगा बुरा असर


पुलिस का कहना है कि इस वीडियो को इस तरह से एडिट कर दिया, ताकि लगे कि पाकिस्तान के समर्थन में बार-बार नारे लगाए जा रहे थे। एसपी अजय कुमार ने बताया, 'ओरिजिनल वीडियो और वायरल वीडियो की बारीकी से जांच करने पर पता चला कि सिर्फ एक ही व्यक्ति ने नारा लगाया था, वह भी सिर्फ एक बार।' उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात की जांच भी कर रही है कि इस वीडियो को एडिट किसने किया था।


इस घटना के बाद CPI ने कैलाश प्रसाद सिंह को पार्टी से निकाल दिया है। महागठबंधन के जिला समन्वयक जितेंद्र कुमार ने कहा, 'यह महज लापरवाही के कारण हुई गलती थी। इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश करना सही नहीं है। कोई भी व्यक्ति ऐसी भावना नहीं रख सकता।' RJD के जिला अध्यक्ष कालीचरण दास ने भी इसे 'अनजाने में हुई गलती' बताया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap