कर्नाटक के हुबली में रविवार को पुलिस एनकाउंटर में बिहार के प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। उस पर एक 5 साल की बच्ची की हत्या करने का आरोप था। पुलिस को शक है कि बच्ची की हत्या से पहले उसका रेप भी किया गया था। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
आरोपी की पहचान रितेश कुमार के रूप में हुई थी, जो बिहार के पटना का रहने वाला था। बच्ची की हत्या का मामला सामने आने के बाद हुबली में जमकर प्रदर्शन हो रहे थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था।
यह भी पढ़ें-- लड़की पैदा हुई तो बीवी पर स्क्रूड्राइवर से किया जानलेवा हमला, FIR दर्ज
भागने की कोशिश कर रहा था आरोपी
हुबली-धारवाड़ सिटी के कमिश्नर एन. शशि कुमार ने बताया कि रितेश कुमार को तब गोली मारी गई, जब वह भागने की कोशिश कर रहा था। रितेश को पैर और छाती में गोली लगी थी। उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कमिश्नर शशि कुमार ने बताया कि रितेश कुमार दो-तीन महीनों से हुबली में मजदूरी कर रहा था।
यह भी पढ़ें-- बेटी ने दूसरे समुदाय के लड़के से रचाई शादी, आहत पिता ने करली आत्महत्या
बच्ची को बहला-फुसलाकर ले गया था!
पुलिस ने बताया कि आरोपी रितेश कुमार बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। बच्ची के पिता पेंटर हैं और मां मेड है। रविवार की सुबह मां अपने साथ बच्ची को उस घर में ले गई थी, जहां वो काम करने गई थी। मां अंदर थी और बच्ची बाहर खेल रही थी, तभी आरोपी उसे उठा ले गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बच्ची को चॉकलेट का लालच दिया था।
जब मां को पता चला कि बच्ची गायब हो गई है, तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने बच्ची को ढूंढने की कोशिश की और हुबली के अध्यापक नगर से उसका शव मिला।
CCTV फुटेज भी आया था सामने
इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें आरोपी अपने साथ बच्ची को ले जाता दिख रहा था। इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीयों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया था।