logo

ट्रेंडिंग:

कोटा में बिहार के 16 साल के छात्र ने की सुसाइड! पंखे से लटका मिला शव

कोटा में बिहार के 16 साल के एक छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। छात्र कोटा में IIT-JEE की कोचिंग कर रहा था। पुलिस ने बताया कि छात्र इसी साल अप्रैल में कोटा आया था।

coaching student

कोटा में छात्रों की आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं। (फोटो- Meta AI)

राजस्थान के कोटा में छात्रों की आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब कोटा में बिहार के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र कोटा में IIT-JEE की तैयारी कर रहा था और उसकी उम्र 16 साल था। 

मौके पर नहीं मिला सुसाइड नोट

अधिकारियों ने बताया कि छात्र विज्ञान नगर स्थित हॉस्टल में अपने कमरे के पंखे में लटका मिला था। पुलिस इसे सुसाइड मान रही है लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई है, जब हॉस्टल के कमरों में लगे पंखों में ऐसी डिवाइस लगाई गई है ताकि कोई उसपर फांसी न लगा सके।

अप्रैल में कोटा आया था छात्र

विज्ञान नगर पुलिस थाने के सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश मीणा ने बताया कि छात्र बिहार के वैशाली जिले का था और इसी साल अप्रैल में कोटा आया था। कोटा में वह एक कोचिंग सेंटर में IIT-JEE की तैयारी कर रहा था।

इस साल सुसाइड के 17 मामले

इस साल अब तक कोटा में कोचिंग छात्र की आत्महत्या के 17 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले साल 26 कोचिंग छात्रों ने आत्महत्या कर ली थी।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap