logo

ट्रेंडिंग:

बिहार होम गार्ड की परीक्षा देने गई युवती से एंबुलेंस में गैंगरेप

बिहार के गया से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां होम गार्ड की परीक्षा के फिजिकल में बेहोश हुई छात्रा के साथ चलती एंबुलेंस में गैंगरेप हुआ।

Bihar Ambulance

बिहार एंबुलेंस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बिहार के गया में होम गार्ड की परीक्षा देने गई एक 26 साल की युवती से एंबुलेंस में गैंग रेप किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवती फिजिकल टेस्ट के दौरान बेहोश होकर गिर गई थी। इसके बाद उसे एंबुलेंस से अस्पताल लेकर जाया जा रहा था। इसी दौरान उसका गैंगरेप किया गया। पुलिस के मुताबिक घटना 24 जुलाई की है।

 

इस मामले में गया पुलिस ने अब तक 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इनमें एंबुलेंस ड्राइवर विनय कुमार और टेकनिशियन अजीत कुमार शामिल हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है। 

 

मामले की जांच के लिए गया SSP ने SIT का गठन किया है। वहीं, जरूरी सबूत ढूंढ़ने के लिए फॉरेंसिक की टीम को घटना स्थल पर भेजा गया है। घटना स्थल के आसपास के इलाके की CCTV फुटेज की भी जांच की जा रही है।

 

पीड़िता का मेडिकल कराए जाने के बाद उसका बयान दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को लिए बयान में पीड़िता ने बताया है कि जब उसे एंबुलेंस में ले जाया जा रहा था तो उसे थोड़ा-थोड़ा होश आने लगा था। उसने बताया कि 3 से 4 लोगों ने उसका रेप किया।

 

यह भी पढ़ें: 'समर्थन देकर दुखी हूं, अपराधी बेलगाम,' नीतीश सरकार पर बोले चिराग

 

मामले पर सियासत शुरू

एंबुलेंस में गैंगरेप की घटना के बाद इस पर सियासत शुरू हो गई है। बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए कहा, 'बिहार में इसे आप राक्षस राज कहेंगेतेजस्वी ने लिखा, 'इसे महाजंगल राज कहेंगे अथवा मोदी-नीतीश का कुशासन कहेंगे?'

 

तेजस्वी ने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, मोदी-नीतीश के दैत्य राज में प्रतिदिन माताओं-बहनों-बेटियों और मासूमों की अस्मिता को ऐसे ही लूटा जा रहा है। लेकिन मजाल है कि कोई मंत्री और उपमुख्यमंत्री अपराध, बलात्कार और भ्रष्टाचार की अनियंत्रित घटनाओं पर अपनी जुबान हिला सके?

 

उन्होंने आगे लिखा, 'नीतीश कुमार और उनके दो कथित डिप्टी की ज्वलंत मुद्दों पर चुप्पी आपराधिक है। अगर ऐसी घटनाओं पर भी खून नहीं खौलता तो समझों ऐसे लोग अव्वल दर्जे के घोर जातिवादी और पक्षपाती लोग है।'

 

 

यह भी पढ़ें: खिचड़ी खिलाकर पत्नी ने पति को प्रेमी के लिए मार डाला, ऐसे खुला राज

बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल 

बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है। हाल ही में पटना के एक अस्पताल में कुछ अपराधियों ने दिनदहाड़े पैरोल पर बाहर आए एक चंदन कुमार की हत्या कर दी थी। अपराधी बिना खौफ हथियारों के साथ अस्पताल में घुसे थे।

 

इससे पहले पटना के व्यापारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जुलाई में ही पुर्णिया जिले में जादू-टोना के आरोप में एक ही परिवार के 5 सदस्यों को जिंदा जला दिया था। ऐसे में RJD पर जंगलराज के आरोप लगाने वाली JDU और BJP सवालों के घेरे में है।

 

2005-2022 के बीच  बिहार में अपराध में 323% की बढ़ोतरी हुई है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के अनुसार, बिहार में हत्या के मामले देश में उत्तर प्रदेश के बाद दूसरे स्थान पर है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap