logo

ट्रेंडिंग:

'चिल्लाओ मत, गला दबा दूंगा,' दिलीप घोष ने महिलाओं से ऐसा क्यों कहा?

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद दिलीप घोष, महिलाओं के साथ बहस को लेकर चर्चा में हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Ex MP BJP Dilip Ghosh

बीजेपी के पूर्व सांसद दिलीप घोष; Photo Credit: Social Media

पश्चिम बंगाल के खड़पुर में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद दिलीप घोष प्रदर्शनकारी महिलाओं पर भड़क पड़े। वह एक उद्घाटन समारोह में जा रहे थे, तभी महिलाओं से भिड़ गए। कुछ महिलाओं ने उनके खिलाफ नारे लगाए तो दिलीप घोष को गुस्सा आ गया। दिलीप घोष के गुस्से से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। 

आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने महिलाओं को धमकाया और साथ ही अपमानजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। जब महिलाऐं अपनी बात को रखने लगी तो ऐसे में उन्होंने कहा, 'चिल्लाओगी तो गला दबा दूंगा।' 

 

यह घटना पश्चिम बंगाल के खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर 6 के माठ पाड़ा इलाके की है। बीजेपी के पूर्व सांसद दिलीप घोष वहां एक सड़क के उद्घाटन के लिए पहुंचे ही थे। इतने में वहां की स्थानीय महिलाओं ने विरोध जताते हुए, उनका घेराव कर लिया और सड़क के उद्घाटन को लेकर सवाल करने लगीं। इतने में दिलीप घोष महिलाओं से नाराज हो गए। उन्होंने कहा, 'यह किसी के बाप का पैसा नहीं है मैंने सांसद रहते हुए इसके लिए फंड दिया था।'

 

यह भी पढ़ें: शंभू-खनौरी सीमा पर अड़े किसान, सरकार का ऐक्शन, अब तक क्या-क्या हुआ?

क्या है पूरा मामला? 

हाल ही में खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर 6 के माठ पाड़ा इलाके में एक सड़क का निर्माण किया गया है। उसी सड़क के उद्घाटन में बीजेपी के पूर्व सांसद दिलीप घोष गए हुए थे। दिलीप घोष को देख वहां की स्थानीय महिलाओं ने इनका विरोध शुरु कर दिया और कहने लगी, 'यह सड़क नगरपालिका के पैसों से बनी है तो यह क्यों इसका उद्घाटन करने यहां आए हैं।' इतने में दिलीप घोष भड़क उठे और कहा, 'किसी के बाप का पैसा नहीं है मैंने सांसद रहते हुए इसके लिए फंड दिया था।' जब महिलाओं ने इसका विरोध किया तो वह और भी ज्यादा नाराज हो गए उन्होंने गुस्से में कहा, 'बेवजह मत चिल्लाओ वरना गला दबा दूंगा।' 

 

दिलीप घोष यहीं नही रुके जब विरोध कर रही महिलाओं में से एक महिला ने कहा, 'सांसद रहते हुए कभी क्यों इलाके में नजर नहीं आए।' इस बात को सुन दिलीप घोष ने उस महिला के पिता पर तंज कसने लगे। जब महिला ने अपत्ति जताते हुए कहा, 'मेरे पिता का जिक्र क्यों कर रहे हैं, सांसद आप थे।' इस बात को लेकर सांसद ने महिला को जवाब देते हुए कहा, 'मैं तुम्हारी चौदह पीढ़ियों को याद दिलाऊंगा!' इसके बाद माहौल और गर्मा गया और प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने घोष की गाड़ी को घेर लिया कुछ ने कार पर हाथ भी मारा।

 

 

यह भी पढ़ें: टेंट उखाड़े, 3 हजार पुलिस के जवान तैनात, डल्लेवाल गिरफ्तार

 BJP ने साधा TMC पर निशाना

जब बवाल ज्याद बढ़ने लगा तो दिलीप घोष ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन तृणमूल कांग्रेस के लोगों द्वारा किया गया था। उन्होंने कहा कि यह कोई विरोध नहीं था, ये लोग सिर्फ 500 रुपये के लिए भौंक रहे थे। जो लोग भौंकते हैं उन लोगों को दिलीप घोष उनके बाप-दादा तक याद दिला देगा। दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस ने इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि घोष का व्यवहार अशोभनीय और अपमानजनक था। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap