उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव की दबथरा गांव में दिनदहाड़े जहरीला इंजेक्शन देकर हत्या कर दी गई है। इस सनसनीखेज हत्या से पुलिस प्रशासन और इलाके में हड़कंप मच गया है। 70 साल के नेता गुलफाम अपने घर में बैठे हुए थे। तभी बाइक सवार तीन बदमाश उनके घर में घुस गए और उनको जबरदस्ती पकड़कर हमलावरों ने उन्हें जहरीला इंजेक्शन लगा। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों वहां से फरार हो गए।
इंजेक्शन लगाने की घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोग उन्हें पहले जुनावई स्थित सरकारी अस्पताल में ले गए, लेकिन डॉक्टर द्वारा उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। ईलाज के लिए अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो हई। पुलिस ने अलीगढ़ में शव का पोस्टमार्टम करवाया और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे
गुलफाम सिंह यादव की हत्या की जानकारी मिलते ही एसपी केके बिश्नोई और सीओ दीपक तिवारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। पुलिस हत्यारों का पता लगाने के लिए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। हालांकि, पुलिस ने दावा किया है कि हत्या से जुड़े कुछ अहम सुराग मिले हैं। फिलहाल एक भी हमलावर को गिरफ्तार नहीं किया सका है।
यह भी पढ़ें: परिसीमन, भाषा से लेकर प्रवास तक, संसद के दोनों सदनों में हंगामा
मुलायम सिंह यादव के खिलाफ लड़ा था चुनाव
गुलफाम सिंह यादव पश्चिमी यूपी में बीजेपी के कद्दावर नेताओं में शुमार किए जाते थे। उनके कद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनको साल 2004 में गुन्नौर विधानसभा उपचुनाव में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया था।
आरएसएस के जिला कार्यवाह थे
गुलफाम सिंह आरएसएस के जिला कार्यवाह, बीजेपी के जिला महामंत्री और पश्चिमी यूपी के बीजेपी उपाध्यक्ष भी रह चुके थे। उनके बड़े बेटे दिव्य प्रकाश संभल जिले के जनाबई ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं। एसपी केके बिश्नोई ने बताया है कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी और मामले की गहन जांच जारी है।