logo

ट्रेंडिंग:

SP को 'पॉमेरेनियन कुत्ते जैसा' क्यों बोल गए BJP विधायक? समझिए पूरा केस

बीजेपी विधायक ने दावणगेरे की एसपी को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है। इससे पहले भी कर्नाटक में महिला अधिकारियों को लेकर विवादित बयान दिया जा चुका है।

Representational Image । Photo Credit: Facebook/BP Harish

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: Facebook/BP Harish

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक आर वी देशपांडे द्वारा एक महिला पत्रकार को लेकर विवादित बयान दिए जाने के बाद अब बीजेपी विधायक ने विवादित बयान दे दिया है। बीजेपी विधायक बीपी हरीश ने कथित तौर पर दावणगेरे की एसपी उमा प्रशांत की तुलना पामेरेनियन कुत्ते से कर दी। उन्होंने रिपोर्टर्स गिल्ड द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बयान दिया कि जब वह किसी कार्यक्रम में जाते हैं तो एसपी उनकी तरफ देखती तक नहीं और प्रभावशाली शमनूर परिवार का कोई सदस्य आता है तो एसपी गेट पर खड़ी रहती हैं और उनके स्वागत में पामेरेनियन कुत्ते की तरह बर्ताव करती हैं।

 

हरिहर से विधायक बीपी हरीश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक केटीजे नगर थाने में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। दरअसल शमनूर परिवार दावणगेरे में राजनीतिक रूप से काफी ताकतवर है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शमनूर शिवशंकरप्पा विधायक हैं, उनके बेटे एसएस मल्लिकार्जुन राज्य सरकार में खनन, भूविज्ञान और बागवानी मंत्री हैं जबकि उनकी पुत्रवधू प्रभा मल्लिकार्जुन सांसद हैं। बीजेपी विधायक ने इसी वजह से उनकी आलोचना की।

 

यह भी पढ़ेंः ड्रोन को लेकर मुंहनोचवा जैसी अफवाह, यूपी में हो क्या रहा है?

कांग्रेस विधायक ने भी दिया था बयान

दो दिन पहले ही कर्नाटक में कांग्रेस विधायक आरवी देशपांडे ने एक महिला पत्रकार को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी इसको भी लेकर काफी बवाल मचा था। देशपांडे से जब महिला पत्रकार ने पूछा कि उत्तर कन्नड़ क्षेत्र में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल कब बनेगा तब उन्होंने कि ‘आपकी डिलीवरी के वक्त बनवा देंगे’। इसके बाद भी राजनीतिक हल्के में काफी बवाल मच गया था।

 

इसी तरह से कांग्रेस के मध्य प्रदेश के नेता जीतू पटवारी ने भी कहा था कि मध्य प्रदेश की महिलाएं शराब बहुत पीती हैं। इस बयान पर भी बीजेपी ने उन्हें घेरने की कोशिश की थी और कहा था कि ‘लाड़ली बहनों’ के खिलाफ दिए गए इस बयान का बदला उनसे वे खुद लेंगी।

चीफ सेक्रेटरी पर भी हुई थी टिप्पणी

यह पहली बार नहीं है जब ऐसा हो रहा है। जुलाई में बीजेपी एमएलसी एन रविकुमार ने चीफ सेक्रेटरी शालिनी रजनीश पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि वह दिन भर सिद्धारमैया के काम में व्यस्त रहती हैं और रात को ही सरकारी जिम्मेदारी संभालती हैं।

 

यह भी पढ़ें: 'पहलगाम आतंकियों को आपने पैसे दिए,' बुजुर्ग से साइबर ठगी, गंवाए 43 लाख

 

इसके बाद भी उनके खिलाफ एफआईआर हुई थी। इसी तरह से रविकुमार ने कलबुर्गी की डिप्टी कमिश्नर फौजिया तरन्नुम को लेकर भी विवादित बयान जारी किया था। उन्होंने उनके बारे में कहा था कि वह पाकिस्तान से आई होंगी। विपक्ष और महिला संगठनों ने इसका काफी विरोध किया था।



शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap