एक बार फिर से हरियाणा के सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। चंडीगढ़ में स्थित सचिवालय को बम की धमकी दिए जाने के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है और जांच की जा रही है। धमकी की खबर मिलने के बाद पुलिस के अलावा, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और CID के साथ-साथ बम स्क्वॉड की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।
बताया गया है कि गुरु अर्जन देव की जयंती की वजह से सचिवालय में भीड़ कम है। वहीं, पंजाब सचिवालय में आज अवकाश है। धमकी मिलते ही सचिवालय के साथ-साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। अब सुरक्षाबलों के साथ-साथ बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को बुलाकर बिल्डिंग की जांच करवाई जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि धमकी सही है या नहीं।
यह भी पढ़ें- ओखला में नहीं टूटेंगे घर! हाई कोर्ट ने यूपी सिंचाई विभाग से मांगा जवाब
पहले भी मिलीं धमकियां
इससे पहले 3 अप्रैल को एक धमकी भरा ईमेल आया था कि फरीदाबाद में स्थित मिनी सचिवालय में बम रखा गया है। हालांकि, यह खबर फर्जी निली। इसी तरह 20 मई को भी खबर आई कि फरीदाबाद के मिनी सचिवालय में बम रखा गया है। 21 मई को फतेहाबाद में स्थित मिनी सचिवालय को इसी तरह बम की धमकी दी गई थी।
यह भी पढ़ें- बिहार में बनाया गया 'उच्च जाति विकास आयोग', BJP नेता बने चेयरमैन
22 मई को गुरुग्राम में स्थित मिनी सचिवालय को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। बाद में खबर झूठी निकली। हर बार धमकी मिलने के बाद स्थानीय सुरक्षा बलों ने बिल्डिंग को खाली करवाया और सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हर बार ये खबरें फर्जी निकली हैं।