हरियाणा में बहुजन समाज पार्टी (BSP) नेता की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि BSP नेता की हत्या तब हुई जब वो कार में थे।
पुलिस के मुताबिक, नारायणगढ़ में हमलावरों ने BSP नेता हरबिलास सिंह रज्जूमाजरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलवारों ने उनपर शुक्रवार को जिस वक्त गोली चलाई, तब उनके साथ उनके दो दोस्त पुनीत और गुगल भी कार में बैठे थे। इस हमले में पुनीत को भी गोली लगी है।
3 मिनट तक चली गोलियां
बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम 7.30 बजे रज्जूमाजरा अपने दोस्तों के साथ इनोवा कार से कहीं जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी HLRDC कॉम्प्लेक्स के सामने से गुजरी, तभी पीछे से आए हमलावरों ने ओवरटेक कर रोक लिया। कार से उतरने के बाद ही बदमाशों ने हरबिलास पर फायरिंग शुरू कर दी। हमलवारों ने करीब 3 मिनट तक गोलियां चलाईं और उसके बाद फरार हो गए।
हत्या की वजह क्या?
अब तक हत्या की वजह सामने नहीं आई है। हालांकि, बताया जा रहा है कि संपत्ति विवाद में हरबिलास की हत्या की गई। पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है।
अस्पताल में तोड़ा दम
पुलिस ने बताया कि हमला होने के बाद घायल हालत में हरबिलास को चंडीगढ़ के PGIMER अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने देर रात दम तोड़ दिया। पुनीत की हालत स्थिर है और फिलहाल खतरे से बाहर हैं।
हमलावर अब भी फरार
पुलिस ने बताया कि अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। नारायणगढ़ के SHO ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। अंबाला के एसपी एसएस भोरिया ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है।
कौन थे हरबिलास मज्जूमाजरा?
हरबिलास मज्जूमाजरा हरियाणा में BSP के नेता थे। मज्जूमाजा पेशे से वकील थे। इसके साथ ही मज्जूमाजरा BSP के प्रदेश सचिव भी थे। पिछले साल उन्होंने विधानसभा चुनाव में नारायणगढ़ सीट से चुनाव भी लड़ा था। उन्हें 28 हजार वोट मिले थे।