गाजियाबाद में एक अजीब घटना सामने आई है, जहां एक कार मालिक को ‘हेलमेट न पहनने’ के लिए चालान जारी कर दिया गया। पुलिस ने गुरुवार को इसे ‘ह्यूमन एरर’ बताया और मामले की जांच करने की बात कही।
यह चालान सोमवार को जारी किया गया था। चालान में दोपहिया वाहन के द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किए जाने की बात लिखी गई थी, लेकिन उसमें एक कार की तस्वीर थी, जिस पर लोकल नंबर छपा था। चालान में जगह का जिक्र राजनगर एक्सटेंशन के अजनारा सोसाइटी क्रॉसिंग के पास का था।
यह भी पढ़ेंः ऐसे कैसे देश चलाएंगे नेपाल के Gen-Z? प्रेस कॉन्फ्रेंस में हो गया बवाल?
सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो गई। इसमें दिखाया गया था कि चालान में तस्वीर कार की थी लेकिन जिक्र बाइक का किया गया था और चालान का कारण हेलमेट न पहनना बताया गया था।
क्या बोली पुलिस?
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, अतिरिक्त डीसीपी (ट्रैफिक) सच्चिदानंद ने कहा, ‘यह सिर्फ एक मानवीय भूल है। हम इसकी जांच कर रहे हैं कि ऐसा कैसे हुआ।’ अधिकारियों ने बताया कि एक ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर ने नो-पार्किंग जोन में खड़ी कार की तस्वीर ली थी, लेकिन गलती से इसे दोपहिया वाहन के उल्लंघन के चालान में जोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ेंः तोड़फोड़, आगजनी के बाद शांत होगा नेपाल? पूरे देश में लागू हुआ कर्फ्यू
पुलिस ने इस गलती को सुधारने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जांच शुरू कर दी है।