logo

ट्रेंडिंग:

अतीक अहमद के बेटे अली की बैरक से नकदी बरामद, डिप्टी जेलर सस्पेंड

माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद इस समय नैनी की हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद है। उसकी बैरक से चेकिंग के दौरान कैश बरामद किया गया है।

Atiq Ahmed son

अतीकक अहमद। Photo Credit- PTI

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की जेल में लापरवाही बरतने के आरोप में नैनी जेल की डिप्टी जेलर सस्पेंड हो गई हैं। दरअसल, शहर के नैनी सेंट्रल जेल में अतीक अहमद का बेटा अली अहमद बंद है। अली की बैरक से नकदी बरामद हुआ है, जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

 

मंगलवार को जेल डीआईजी राजेश श्रीवास्तव रूटीन चेकिंग करने निकले थे, जिसके दौरान हाई सिक्योरिटी बैरक की तलाशी ली गई। अली अहमद इसी हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद है। तलाशी के दौरान बैरक से 1100 रुपये नकद बरामद हुए हैं। जेल के एसपी रंग बहादुर के मुताबिक, अली अहमद से मिलने आए एक मुलाकाती ने उसे 1100 रुपये दिए थे ताकि वह जेल में इस्तेमाल के लिए कूपन खरीद सके।

 

यह भी पढ़ें: श्रावस्ती पुलिस को डीपफेक डिटेक्शन अभियान के लिए मिला पोलारिस पुरस्कार

नकदी रखने की अनुमति नहीं होती

जेल व्यवस्था के तहत, बंदियों को नकदी रखने की अनुमति नहीं होती और वे केवल कूपन के जरिए ही जरूरी सामान खरीद सकते हैं। अगर, अली ने ये कूपन नहीं खरीदे और पैसे अपने पास छुपाकर रख लिए। अली अहमद के पास यही 1100 रुपये बाद में डीआईजी की चेकिंग में दौरान बरामद हुए हैं।

 

वहीं, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नैनी सेंट्रल जेल प्रशासन ने जेल की डिप्टी जेलर कांति देवी और हेड वार्डर संजय द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। डीआईजी ने जेलर, डिप्टी जेलर समेत अन्य कर्मियों की भूमिका की भी जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच से पता लगाया जाएगा कि कहीं यह पूरा मामला मिलीभगत का हिस्सा तो नहीं है।

 

यह भी पढ़ें: पटना में अशोक चौधरी के घर के बाहर गोलीबारी, भड़क गए तेजस्वी यादव

रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी

बता दें कि माफिया का बेटा अली अहमद इस समय नैनी की हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद है। अली रंगदारी मांगने के एक मामले में आरोपी है। उसने खुद से पुलिस के पास सरेंडर कर दिया था, जिसके बाद से वह जेल में बंद है। इसके अलावा, अली उमेश पाल हत्याकांड की साजिश जेल से रचने का भी आरोपी है।

 

इसके अलावा अली अहमद के ऊपर अपने पिता अतीक अहमद की मौत के बाद गैंग आईएस 227 की कमान संभालने का भी आरोप है। ऐसे समय में अली की हाई सिक्योरिटी बैरक से नकदी की बरामदगी और जेलकर्मियों की संलिप्तता पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Related Topic:#UP News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap