logo

ट्रेंडिंग:

पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के बेटे की मौत मामले में CBI जांच शुरू

पंचकूला में वकील अकील अख्तर की मौत मामले की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है। हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अकील अख्तर पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना के बेटे थे।

Mohammad Mustafa and his son Aqeel Akhtar

मोहम्मद मुस्तफा और उनके बेटे अकील अख्तर। ( Photo Credit: Social Media)

पंजाब के पूर्व डीजी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की मौत मामले में हरियाणा सरकार ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से मामले की छानबीन कराने की सिफारिश की। शुक्रवार को हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि सीबीआई ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अकील अख्तर के परिवार ने शुरू में नशीली दवाओं के ओवरडोज से मौत का दावा किया। पंचकूला पुलिस ने भी पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार के हवाले कर दिया। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में स्थित पैतृक गांव हरदा खेड़ी में शव को दफनाया गया। 

 

16 अक्टूबर को मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की लाश उनके पंचकूला स्थित आवास पर मिली थी। परिवार ने किसी पर कोई शक नहीं जताया था। इस पर पुलिस ने जरूरी कार्रवाई करके शव परिजनों को सौंप दिया था। इसी साल अगस्त महीने में अकील अख्तर ने एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें उसने अपनी जान का खतरा जताया था। इसी वीडियो के आधार पर पंजाब के मलेरकोटला के रहने वाले शमसुद्दीन चौधरी ने पंचकूला पुलिस को शिकायत दी थी। 

 

यह भी पढ़ें: 'मैं मर जाऊंगा', सऊदी अरब में फंसा इलाहाबाद का लड़का; रोते हुए वीडियो वायरल

 

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी व पंजाब की पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना और अख्तर की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कथित वीडियो में अकील अख्तर ने अपने परिवार से जुड़े मामलों का जिक्र किया। उसने कहा, 'मुझे लगता है कि वे मुझे झूठे मामले में फंसा देंगे, उनका प्लान मुझे झूठे मामले में कैद करने या यहां तक कि मार डालने की है, लेकिन वे ऐसा करने में असमर्थ हैं।  परिवार वाले अक्सर उन्हें कहते थे कि उन्हें मतिभ्रम हो रहा है। वे एक झूठी कहानी गढ़ने का प्रयास कर रहे हैं।' 

बेटे को यही नहीं पता था कि वह क्या कर रहा: मुस्तफा

बेटे की मौत के बाद परिवार पर लगे आरोपों को मोहम्मद मुस्तफा ने खारिज कर दिया है। उन्होंने दावा किया, 'उनका बेटे पिछले 18 वर्षों से एक मानसिक विकार से गुजर रहा था। इसके अलावा नशीली दवाओं का सेवन भी कर रहा था। बीमारी की वजह से वह अक्सर हिंसक हो जाता था। परिवार को कई वर्षों तक मानसिक पीड़ा को सहना पड़ा। बेटे की हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि उसे यह तक नहीं पता था कि वह क्या कह रहा है और क्या कर रहा?'

 

यह भी पढ़ें: उदित राज की पत्नी को मिला आवास क्यों खाली करवा रही सरकार?

'वीडियो अपलोड करके बेटे ने डिलीट किया' 

मोहम्मद मुस्तफा ने आगे कहा मैं एसआईटी जांच का समर्थन करते हैं। जांच में पूरा सहयोग करेंगे ताकि सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने बताया कि बेटे ने 27 अगस्त को सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया था। हालांकि दो घंटे बाद डिलीट कर दिया। मगर कुछ लोगों ने इसे डाउनलोड कर लिया। अब परिवार को बदमान करने के लिए इसका दुरुपयोग कर रहे हैं। 

Related Topic:#haryana news

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap