logo

ट्रेंडिंग:

पुलिसकर्मियों ने की थी कर्नल की पिटाई, HC ने दिए CBI जांच के आदेश

कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाथ की पंजाब पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई मामले में पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने के आदेश दिए हैं।

colonel pushpinder bath

कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ। Photo Credit- Social Media

भारतीय सेना के कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ की पंजाब पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने के आदेश दिए हैं। अब सीबीआई पंजाब पुलिस पर कर्नल द्वारा लगाए गए हमले के आरोपों की जांच करेगी। हाई कोर्ट ने बुधवार को यह फैसला दिया है। फैसले के बाद कर्नल पुष्पिंदर की पत्नी जसविंदर कौर बाठ ने खुशी जताई है।

 

जसविंदर कौर ने कहा, 'हम इस मामले में न्याय चाहते हैं। जब जांच चंडीगढ़ पुलिस को सौंपी गई थी, तो हमें निष्पक्ष जांच की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने निष्पक्षता से जांच नहीं की। मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है, इसके लिए मैं अपने वकीलों की बहुत आभारी हूं।' जसविंदर कौर ने कहा कि वह सेना की वर्दी के सम्मान के लिए लड़ाई लड़ रही हैं। बता दें कि इस मामले के बाद पंजाब में खूब राजनीति देखने को मिली थी, जबकि पंजाब पुलिस की सेना के अधिकारी की पिटाई करने पर किरकिरी हुई थी।

 

सरकार का सामने आया बयान

वहीं, इस मामले को लेकर पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, 'पंजाब पुलिस ने दोषियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था और जांच चल रही थी। शिकायतकर्ता जांच से संतुष्ट नहीं था और उसने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और आज, पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो को जांच अपने हाथ में लेने का आदेश दिया है'

 

क्या है पूरा मामला?

इसी साल मार्च महीने में पंजाब के पटियाला से सामने आए एक मामले ने सभी को उस वक्त चौंका दिया जब कई पुलिस वालों ने मिलकर सेना के कर्नल पुष्पिंदर सिंह और उनके बेटे को पीटा था। परे घटनाक्रम का सीसीटीवी सामने आने के बाद पंजाब से लेकर दिल्ली तक विवाद हो गया था। मामले को लेकर पंजाब पुलिस के ऊपर कई गंभीर आरोप लगे।

 

दरअसल, यह पूरा विवाद कार पार्किंग को लेकर हुआ था। पुलिस वाले अपनी गाड़ी खड़ी करना चाहते थे लेकिन कर्नल पुष्पिंदर इसपर नहीं माने तो उन्होंने उन्हें और उनके बेटे को जमकर पीटा था। यह घटना सड़क के किनारे एक ढाबे पर हुई थी। इसमें घटना में कर्नल का हाथ फ्रैक्चर हो गया था। कर्नल की पहचान करनाल निवासी पुष्पिंदर सिंह बाथ के तौर पर हुई थी। कर्नल उस समय दिल्ली में सेना मुख्यालय में तैनात थे, जो अपने बेटे के साथ पटियाला में किसी काम से गए थे।

 

कर्नल पुष्पिंदर सिंह की पिटाई का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था

 

Related Topic:#Punjab News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap