logo

ट्रेंडिंग:

मुंह में जिंदा मछली पकड़कर कर रहा था फिशिंग, गले में अटकी और हो गई मौत

तमिलनाडु के मदुरंतकम में एक शख्स ने मुंह में मछली दबा ली जिससे मछली सीधे उसके गले में जाकर फंस गई और दम घुटने से उसकी मौत हो गई।

Chennai Fishermen

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Pixabay

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स की मुंह में मछली रखने से मौत हो गई। मामला मदुरंतककम की कीलावलम झील का है जहां 29 वर्षीय मणिकंदन मछली पकड़ रहे थे। उन्होंने एक मछली को मुंह में दबाकर दूसरी मछली पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान, मुंह में रखी मछली गले में फंस गई, जिससे सांस रुकने के कारण उसकी मौत हो गई। उसे क्या पता था कि उसका यह रोज का काम उसकी जिंदगी का आखिरी पल बन जाएगा। 

 

यह भी पढ़ें: तहव्वुर राणा को भारत लाने के बाद क्या होगा? कहां रहेगा? जानें सबकुछ

लालच में गई जान

मणिकंदन जब झील में था तो उसे अचानक से 2 मछली हाथ लग गई। उसे लगा कि मछली छटपटाती हुई हाथ से बाहर न निकल जाए इसलिए उसने एक मछली को अपने मुंह में ठूंस लिया। इस दौरान वह दूसरी मछली को पकड़ने के लिए नीचे झुका। इस बीच उसके मुंह के अंदर वाली मछली एकदम से उसके गले में चली गई और सांस नली में जा फंसी। गले में मछली फंसते ही उसे सांस लेने में बहुत दिक्कत होने लगी जिसके बाद वह तुरंत घर की ओर भागा लेकिन दम घुटने से वह रास्ते पर ही गिर गया। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि गले में मछली फंसने से उसकी मौत हो गई। 

 

यह भी पढ़ें: 'मस्जिद-मदरसों में लगता है पैसा', रामदेव ने किया 'शरबत जिहाद' का जिक्र

पहला ऐसा मामला नहीं 

तमिलनाडु का यह पहला ऐसा मामला नहीं है। केरल के अलप्पुझा जिले में 25 साल का आदर्श उर्फ उन्नी अपने दोस्तों के साथ धान के खेत में मछली पकड़ रहे थे। उन्होंने एक मछली को मुंह में दबाकर दूसरी मछली पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान, मुंह में रखी मछली गले में फंस गई, जिससे दम धुटने के कारण उसकी मौत हो गई। मछली पकड़ते समय उन्हें मुंह में रखने से बचें,क्योंकि वह फिसलकर गले में फंस सकती हैं। ऐसे में जाल, बाल्टी या अन्य सुरक्षित साधनों का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि मछली को सुरक्षित रूप से रखा जा सके। 

Related Topic:#Tamilnadu News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap