तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सोमवार को दिवाली की सुबह भारी बारिश हुई जिससे त्योहार की तैयारियों में खलल पड़ गया। लगातार दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। इससे कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए है। इस बारिश ने लोगों को काफी परेशान कर दिया। निचले इलाकों में पानी ज्यादा भर गया है।
भारी बारिश से रोड पर पानी जम गया है जिससे ट्रैफिक की समस्या खड़ी हो गई है। दक्षिण चेन्नई के कई हिस्सों में घुटनों तक पानी भर गया है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने को कहा है क्योंकि दिन भर रुक-रुककर बारिश होने की आशंका है।
यह भी पढ़ें- मांगी थी वेज बिरयानी, परोस दी चिकन बिरयानी, होटल मालिक को मार दी गोली
IMD ने बताया
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले कुछ घंटों में चेन्नई, चेंगलपट्टू, कुड्डालोर, तंजावुर, तिरुवरुर, नागपट्टिनम, पुडुचेरी, कराईकल और आसपास के जिलों में रुक-रुक के लगातार बारिश होने की आशंका है। विभाग ने 22 अक्टूबर तक तटीय तमिलनाडु में लगातार बारिश का अनुमान भी जताया है।
नीलगिरी में 3 ट्रेन कैंसिल
नीलगिरी इलाके में कल्लार और कुन्नूर के बीच हुए लैंडस्लाइड के कारण रेल सेवा बाधित हुई है। इसके वजह से नीलगिरी माउंटेन रेलवे (एनएमआर) पर रेल सेवाएं बंद कर दिया है। दक्षिण रेलवे ने कहा है कि लैंडस्लाइड और पेड़ के गिरने से रास्ते पर आवाजाही को बंद कर दिया गया है। मेट्टुपालयम-उदगमंडलम (ट्रेन नंबर 56136 और 06171) और उदगमंडलम-मेट्टुपालयम (ट्रेन नंबर 56137) सहित तीन ट्रेनों को 19 अक्टूबर को कैंसिल कर दिया गया था।
स्कूल बंद, मछुआरों को चेतावनी
19 अक्टूबर से ही नागपट्टिनम, कुड्डालोर, रामनाथपुरम, शिवगंगा और विल्लुपुरम सहित कई तटीय इलाकों में भारी बारिश हुई। भारी बारिश के बावजूद भी थूथुकुडी के बाजार सामान्य तरह से चलते रहे। थूथुकुडी में जिला प्रशासन ने भारी बारिश और बाढ़ के कारण स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है।
कुड्डालोर समेत कई इलाकों में मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है। सभी तरह के जहाजों को अगली सूचना तक किनारे पर ही रहने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें- बहस हुई तो मां की गला काटकर कर दी हत्या, खून से लथपथ छोड़ हुआ फरार
सीएम ने तैयारियों का जायजा लिया
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रविवार को बारिश की स्थिति की जांच की और अधिकारियों को निचले और तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का निर्देश दिया है। सीएम ने एएनआई से बात करते हुए कहा, 'जिन इलाकों में भारी बारिश हुई है वहां से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई है। IMD ने 21 और 22 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना जताई है। सुरक्षा के लिए सभी इंतजाम किए गए है और जरूरत पड़ने पर राहत शिविर भी तैयार कर लिया गया हैं। बारिश को देखते हुए धान की कटाई पहले ही कर ली गई थी।'
ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन (जीसीसी) ने भी बाढ़ की तैयारियों को तेज कर दिया है और शहर भर में राहत केंद्रों की संख्या 116 से बढ़ाकर 215 कर दी है। इससे पहले, मौसम विभाग ने घोषणा की थी कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में एक लोअर प्रेशर जोन बन रहा है और इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है, जो धीरे-धीरे एक हाई प्रेशर जोन में बदल जाएगा। इससे आने वाले दिनों में तमिलनाडु के तटीय इलाकों में ज्यादा बारिश होने की आशंका है।