logo

ट्रेंडिंग:

बीजापुर में मुठभेड़, 31 नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 31 माओवादी मारे गए। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

Chhattisgarh 31 Maoists encounter

नक्सली, Photo Credit: PTI

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को सुरक्षाकर्मियों को बड़ी कामयाबी मिली। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के साथ जारी मुठभेड़ में 31 माओवादी को मार गिराया है। हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ में दर्जनों नकस्लवादी मारे जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ बीजापुर-नारायणपुर सीमा के पास हुई है। दोनों तरफ से हुई भीषण गोलीबारी में 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। मौके से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। बस्तर पुलिस के मुताबिक, नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों का आमना-सामना बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र के अंतगर्त जंगलों में हुआ। 

 

तलाशी अभियान जारी 

बस्तर पुलिस ने बताया कि तलाशी अभियान जारी है। दरअसल, नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना दी गई थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया। पुलिस के मुताबिक, यह मुठभेड़ सुबह 8 बजे से जारी है। हालांकि, अब तक 31 की मौत की पुष्टि की गई है। कई नक्सलियों के मारे की संभावना होगी। घटना स्थल पर नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। 

 

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: एनकाउंटर में मारे गए 8 नक्सली, 2025 में अबतक 48 माओवादी ढेर

2 सुरक्षाकर्मियों की मौत

नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि मारे गए दो सुरक्षाकर्मियों में से एक राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड का और दूसरा विशेष कार्य बल का था। यह मुठभेड़ आज सुबह इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के एक जंगल में हुई, जब विभिन्न सुरक्षा बलों के कर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। घायल सुरक्षाकर्मियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्र में भेजा जा रहा है। 

 

Related Topic:#Naxalism

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap