logo

ट्रेंडिंग:

'1000 हिंदुओं को मारेंगे', महाकुंभ के लिए बिहार क्यों पहुंची UP पुलिस

उत्तर प्रदेश पुलिस ने महाकुंभ में ब्लास्ट की धमकी देने वाले 11वीं छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने दोस्त को फंसाने के लिए साजिश रची थी।

youth detained for bomb threat in Bihar

महाकुंभ, Image Credit: Wikimedia commons

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू होने वाला है। इसके मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे है। इसी कड़ी में मेले को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सनसनी फैल गई।

 

हालांकि, यूपी पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी बिहार के पूर्णिया जिले के भवानीपुर से गिरफ्तार किया गया आरोपी 11वीं कक्षा में पढ़ता है। पूछताछ से सामने आया है कि उसने अपने दोस्त को फंसाने के लिए यह साजिश रची थी। 

 

फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया

आरोपी छात्र ने बताया कि उसका कुछ दिनों पहले दोस्त से झगड़ा हुआ था और उसे फंसाने के लिए फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और धमकी भरा पोस्ट शेयर कर दिया। यूपी पुलिस की टीम आरोपी को प्रयागराज लेकर आई है और ATS की टीम उससे पूछताछ कर रही है। 

पोस्ट में क्या लिखा था?

पोस्ट में छात्र ने इंस्टाग्राम पर नसर पठान नाम की एक आईडी बनाई और उसी आईडी से धमकी देते हुए लिखा, 'ऑल ऑफ यू, तुम सब अपराधी हो। महाकुंभ में बम ब्लास्ट करेंगे। 1000 हिंदुओं को मारेंगे। इस पोस्ट पर विपिन गौर नाम के एक शख्स ने यूपी पुलिस को टैग किया जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई। 

पुलिस ने दी जानकारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (कुम्भ) राजेश द्विवेदी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी किशोर कक्षा 11वीं का छात्र है और उसने किसी बात को लेकर अपने दोस्त को फंसाने के लिए उसके नाम का फर्जी इंस्टाग्राम एकाउंट बनाकर यह धमकी भरा संदेश वायरल किया। उन्होंने बताया कि आरोपी छात्र ने अपने दोस्त के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाकर उसके जरिए अपमानजनक और भड़काऊ पोस्ट साझा की जिसमें महाकुम्भ में 1000 लोगों को मारने की धमकी दी गई थी।

BNS की धारा के तहत मुकदमा दर्ज

द्विवेदी ने बताया कि इस मामले में मेला कोतवाली थाना में बीएनएस और आईटी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था और तीन टीमों को इस मामले की जांच में लगाया गया था।उन्होंने बताया कि रविवार को आरोपी नाबालिग छात्र को संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap