logo

ट्रेंडिंग:

'गली-मोहल्ले और सड़कों पर 20 दिन चलेगा सफाई अभियान, CM रेखा का ऐलान

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी में अगले 20 दिनों तर युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाने का ऐलान किया है।

Delhi cleanliness program

रेखा गुप्ता। Photo Credit- PTI

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को एमसीडी में बीजेपी का मेयर बनने के बाद राजधानी में साफ-सफाई को लेकर अभियान चलाने का ऐलान किया है। सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि दिल्ली में अगले 20 दिनों में युद्ध स्तर पर एक सफाई अभियान चलाया जाएगा। दरअसल, केंद्र, दिल्ली और नगर निगम में अब बीजेपी की सरकार है, जिससे अब राजधानी में बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार काम कर रही है।  

मुख्यमंत्री ने कहा, 'ऐसा पहली बार हुआ है कि दिल्ली में तीन स्तरीय सरकार काम कर रही है। आज दिल्ली में पहली बार एक ही मंच पर एक संयुक्त बैठक बुलाई गई, जिसमें दिल्ली के सभी बड़े अधिकारी और नगर निगम के बड़े अधिकारी मौजूद रहे। यह तीन स्तरीय सरकार 20 दिनों में दिल्ली में एक बड़ा बदलाव जनता को देखने को मिले, इस पर कार्रवाई कर रही है।

 

यह भी पढ़ें: 'किसी के कंट्रोल में ही नहीं हैं', रामदेव को हाई कोर्ट ने जमकर फटकारा

 

चलेगा व्यापक सफाई अभियान चलाया

 

उन्होंने कहा कि 20 दिनों में दिल्ली में हर स्तर पर व्यापक सफाई अभियान चलाया जाएगा। आज हमने सभी अधिकारियों को बुलाया और उन्हें निर्देश दिया कि दिल्ली के हर कोने, हर सड़क और हर जगह पर व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाए। सीएम ने कहा, 'हर अधिकारी की जिम्मेदारी तय की गई है। डीसी और डीएम अपने जोन और इलाकों के लिए जिम्मेदार होंगे। अगर कहीं अतिक्रमण दिखा या सुरक्षा में कोई चूक हुई तो इसकी जिम्मेदारी डीसीपी की होगी।'

 

 

शुक्रवार से शुरू होगा अभियान

 

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के मुताबिक दिल्ली सरकार शुक्रवार से यह अभियान शुरू करेगी। अभियान में बड़े पैमाने पर कचरा को हटाना, अतिक्रमण हटाना और सफाई को लेकर रोजाना निगरानी सुनिश्चित करना है। सीएम ने दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में राजनिवास में हुई बैठक के बाद यह घोषणा की। बैठक में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत जिलाधिकारियों, उपायुक्तों, पुलिस उपायुक्तों और विभिन्न विभागों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया।

 

यह भी पढ़ें: 13 साल के लड़के को लेकर फरार हो गई ट्यूशन टीचर, पॉक्सो के तहत केस दर्ज

 

दीवारों पर चित्र बनाकर गंदा किया तो...

 

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, 'हर धार्मिक स्थल, बाजार और स्कूल को एकल उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया गया है। धूल से प्रभावित इलाकों को पौधरोपण के जरिए हरा-भरा किया जाएगा और रोजाना सुबह आठ बजे और शाम को सफाई की जाएगी।' सीएम ने इस बात पर जोर दिया कि सभी नगर निकाय अधिकारियों को अपने क्षेत्रों के प्रति जवाबदेह बनाया जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक मार्गों, पार्कों या बाजारों में किसी भी तरह का अतिक्रमण, मलबा या कचरा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पोस्टर या दीवारों पर चित्र बनाकर उसे गंदा करने पर सख्त दंड का प्रावधान होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी चूक के लिए जिलाधिकारी और पुलिस उपायुक्त सहित सभी शीर्ष अधिकारी जिम्मेदार होंगे। रेखा गुप्ता ने कहा कि ट्रिपल इंजन वाली सरकार के आने से दिल्ली ऐतिहासिक अवसर का गवाह बन रही है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap