logo

ट्रेंडिंग:

11690 किसानों के खातों में योगी ने क्यों भेजी 5-5 लाख रुपये की रकम?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अंबेडकर नगर पहुंचे। यहां प्रदेश के 11690 किसान परिवारों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उनके खातों में भेजी।

UP CM Yogi Adityanath.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ। (Photo Credit: PTI)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अंबेडकरनगर जिले में 1184 करोड़ रुपये की 194 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। अकबरपुर में नव नियुक्त चिकित्सकों, आशा, पंचायत सहायक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र सौंपा और हजारों आश्रित परिवारों को सहायता राशि वितरित की। अंबेडकरनगर जिले के किसान परिवारों को दुर्घटना बीमा के तहत 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता सीधे खाते में भेजी गई। 

 

अंबेडकरनगर में सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 11690 किसानों परिवार को 561 करोड़ रुपये की धनराशि का वितरण मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा के माध्यम से हो रहा है। सीएम योगी ने आपदा में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

 

 यह भी पढ़ें: ईरान में भारतीय छात्र सुरक्षित जगहों पर किए गए शिफ्ट, भारत ने क्या कहा

 

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों परिवारों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। आपदा से प्रभावित सभी किसान परिवारों को यूपी सरकार 5-5 लाख रुपये की धनराशि भेज रही है। अंबेडकर नगर जिले के भी 431 परिवारों को यह राशि आज उनके खाते में दी जा रही है।

 

 

 यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी मामले में नया खुलासा, सिर्फ पैसे के लिए नहीं हुई हत्या

 

सीएम योगी ने बताया कि पहले मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा में किसान का परिवार और बटाईदार नहीं आते थे। मगर हमारी सरकार ने किसान, कृषक मजदूर, बटाईदार और किसान के परिवार को शामिल किया। अब आंधी-तूफान, अग्निकांड, आकाशीय बिजली, बाढ़ या किसी अन्य आपदा का शिकार होने पर सरकार योजना के तहत सहायता राशि देगी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap