logo

ट्रेंडिंग:

रेप किया, बेटी संग पीड़िता के पति को फंसाया, दिल्ली के एसिड अटैक की पूरी कहानी

दिल्ली एसिड अटैक मामले में नया खुलासा हुआ है। महिला के पिता ने कथित तौर पर स्वीकार किया कि उसने आरोपी की पत्नी का रेप किया था और उसी आरोप से बचने के लिए यह सबकुछ किया गया।

Women with injured hand । Photo Credit: PTI

महिला का जला हुआ हाथ । Photo Credit: PTI

दिल्ली के लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास रविवार को एक 20 साल की लड़की ने तीन लोगों पर एसिड फेंकने का आरोप लगाया था। लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि यह पूरा मामला झूठा था। कथित रूप से लड़की ने खुद को नुकसान पहुंचाया और तीन लोगों को फंसाने की कोशिश की। असल में, यह साजिश उसके पिता को बचाने के लिए थी, क्योंकि आरोपियों में से एक की पत्नी ने महिला के पिता के ऊपर उसके साथ रेप करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था।


पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले, जिनमें लड़की की कहानी झूठी साबित हुई। फुटेज में दिखा कि रविवार को लड़की अपने भाई के साथ स्कूटर पर घर से निकली। भाई ने उसे अशोक विहार में छोड़ा, जहां से वह ई-रिक्शा में कॉलेज जा रही थी। लेकिन तीनों आरोपी सीसीटीवी फुटेज में नजर नहीं आए। पुलिस ने कहा कि वह इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर उसके भाई ने उसे कॉलेज गेट तक क्यों नहीं छोड़ा। हालांकि, महिला का भाई अभी जांच के लिए उपलब्ध नहीं है।

 

यह भी पढ़ें: तेज हवाएं, जबरदस्त बारिश; ‘मोंथा’ तूफान कितनी तबाही लेकर आएगा?

खुद पर डाला एसिड

सोमवार तक पुलिस को लड़की की शिकायत में कई झूठ मिले। जांच में पता चला कि लड़की ने घर से टॉयलेट क्लीनर लिया और खुद पर डालकर चोट पहुंचाई। एक आरोपी पेंटर था, जो खुद पुलिस स्टेशन आया। उसके फोन की लोकेशन, सीसीटीवी और गवाहों से साबित हुआ कि वह घटना के समय करोल बाग में था। उसकी बाइक भी वहीं मिली। बाकी दो आरोपी आगरा में अपनी मां के साथ थे।

पिता ने कबूल किया जुर्म

लड़की के पिता अकील खान ने पुलिस के सामने इस बात को स्वीकार किया कि उसने यह साजिश रची। तीनों आरोपियों के साथ उसकी पुरानी दुश्मनी थी। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) रविंद्र सिंह यादव ने मंगलवार को कहा, ‘आरोपी घटना स्थल पर थे ही नहीं। यह साजिश लड़की के पिता को बचाने के लिए थी। हमने अकील खान को सेक्शुअल हैरासमेंट और ब्लैकमेल के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।’

 

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पत्नी के मुताबिक अकील खान ने एक आरोपी की पत्नी को 2021 से 2024 तक अपनी फैक्ट्री में काम करने के दौरान रेप किया और प्राइवेट फोटो-वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। शुक्रवार को आरोपी की पत्नी ने अकील पर रेप और ब्लैकमेल का केस दर्ज कराया। पूछताछ के लिए बुलाने पर अकील खुद नहीं आया, बल्कि वकील और एक मौलवी भेजे। पुलिस ने उसे संगम विहार से गिरफ्तार किया।

 

यह भी पढ़ें: 'दिल्ली में आज होगी आर्टिफिशियल बारिश अगर', पर्यावरण मंत्री ने क्या बताया?

क्या था मामला

सोमवार को यह महिला ने पुलिस में यह कहकर शिकायत दर्ज कराई थी कि तीन लोगों ने उसके ऊपर एसिड फेंका। उसका कहना था कि एसिड उसके चेहरे पर नहीं पड़ा लेकिन उसकी वजह से उसके हाथ जल गए। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरू की, लेकिन जांच में कुछ और मामला ही सामने आया। 

Related Topic:#Delhi News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap