सड़क हादसे में वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत
राज्य
• NEW DELHI 15 Sept 2025, (अपडेटेड 15 Sept 2025, 7:14 AM IST)
दिल्ली में एक तेज रफ्तार BMW कार की टक्कर की वजह से वित्त मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी की मौत हो गई। पढ़ें क्या है पूरा मामला।

वित्त मंत्रालय में डिप्टी सचिव नवजोत सिंह। (Photo Credit: Social Media)
रिंग रोड पर दिल्ली छावनी मेट्रो स्टेशन के पास रविवार को एक बीएमडब्ल्यू कार ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी को कुचल दिया है। अधिकारी एक बाइक पर सवार थे, जिसे तेज रफ्तार BMW ने टक्कर मार दी। अधिकारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अधिकारी की पत्नी गंभीर रूप से जख्मी है, वहीं 2 अन्य भी घायल हुए हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक अधिकारी वित्त मंत्रालय में डिप्टी सिक्रेट्री थे। नवजोत सिंह नाम के इस अधिकारी की 52 साल की उम्र में मौत हो गई। वह हरि नगर के रहने वाले थे।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि दोपहर में धौला कुआं-दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन रूट पर भीड़ लगी। मेट्रो पिलर नंबर 67 के बाद ट्रैफिक जाम हो गया। पुलिस को 3 बार पीसीआर कॉल की गई। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां हादसे का नजारा दिखा। एक बीएमडब्ल्यू कार सड़क के एक तरफ और एक मोटरसाइकिल सड़क के डिवाइडर के पास पड़ी मिली।
यह भी पढ़ें: ओडिशा: सिविल सर्विस टॉपर घूस लेते हुए गिरफ्तार, कौन हैं अश्विनी पांडा?
BMW से मोटरसाइकिल को मार दी टक्कर
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस से कहा कि कार एक महिला चला रही थी और उसी की कार ने पीछे से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। पुलिस का कहना है कि नवजोत सिंह मोटरसाइकिल चला रहे थे और उनकी पत्नी पीछे बैठी थीं। कार चला रही महिला और उसके साथ मौजूद उसके पति ने नवजोत सिंह और उनकी पत्नी को टैक्सी से अस्पताल पहुंचाया।
#WATCH | Dhaula Kuan BMW accident | Visuals of the BMW car, which collided with a motorcycle near the Metro pillar number 67, Dhaula Kuan. Of the couple riding the motorcycle, the husband died, and the wife sustained the injuries.
— ANI (@ANI) September 14, 2025
The vehicles have been seized, and legal action… https://t.co/IXRw6BFxjT pic.twitter.com/wXGviBN894
अधिकारी ने मौके पर ही तोड़ दिया दम
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। अस्पताल पहुंचने से पहले उन्होंने दम तोड़ दिया। अधिकारी की पत्नी भी गंभीर रूप से जख्मी है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में बीएमडब्ल्यू चलाने वाली महिला और उसके पति भी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके बयान अभी दर्ज नहीं किए गए हैं। दोनों गुरुग्राम निवासी हैं। महिला का पति व्यापारी है।
पुलिस ने जब्त कर ली है गाड़ी
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मौके से BMW और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है। हादसे की जांच पुलिस कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी पड़ताल की है। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है, जांच जारी है। हादसे के बाद इलाके में कुछ देर के लिए ट्रैफिक बाधित रहा। क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने के बाद यातायात बहाल हो गया।
बेटे ने बताया, कैसे हुआ हादसा
नवजोत सिंह के बेटे ने कहा कि उनके पिता बंगला साहिब गुरुद्वारा से लौट रहे थे। वह कर्नाटक भवन में खाना खाने के लिए रुके थे। उन्होंने कहा, 'जब यह हादसा हुआ तब वे धौला कुआं होते हुए हरि नगर जा रहे थे। उन्हें पास के अस्पताल ले जाने के बजाय दुर्घटनास्थल से लगभग 22 किलोमीटर दूर एक अस्पताल ले जाया गया। मेरी मां के सिर में चोट आई, जबकि उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था और उनकी जांघ की हड्डी टूट गई।'
यह भी पढ़ें: दिल्ली में जोरदार बवाल, भारत-पाकिस्तान मैच दिखाने के खिलाफ प्रदर्शन
#WATCH | Dhaula Kuan BMW accident | Visuals of the BMW car, which collided with a motorcycle near the Metro pillar number 67, Dhaula Kuan. Of the couple riding the motorcycle, the husband died, and the wife sustained the injuries.
— ANI (@ANI) September 14, 2025
The vehicles have been seized, and legal action… https://t.co/IXRw6BFxjT pic.twitter.com/wXGviBN894
परिवार ने लगाया लापरवाही का आरोप
समाचार एजेंसी PTI से बातचीत में नवजोत सिंह के बेटे ने कहा है कि पिता को भर्ती कराने में अस्पताल प्रशासन की ओर से लापरवाही बरती गई है। उन्होंने दावा किया कि उनकी मां को गंभीर हालत के बावजूद अस्पताल की लॉबी में बैठाया गया, जबकि BMW ड्राइवर के पति को मामूली चोटें आईं थीं, जिसे तुरंत भर्ती कर लिया गया।
'लापरवाही की वजह से पिता मरे, चीखती रही मां'
नवजोत सिंह के बेटे ने कहा, 'इस लापरवाही और देरी के कारण मेरे पिता की मौत हो गई और मेरी मां दर्द से चीखती रहीं।' परिवार ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए वेंकटेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया है। नवजोत सिंह के बेटे ने बताया कि उनकी मां पेशे से टीचर है। केंद्रीय सचिवालय सेवा मंच के अध्यक्ष उदित आर्य ने X पर नवजोत सिंह की मौत पर दुख जाहिर की है। उन्होंने लिखा, 'दुर्घटना में जान गंवाने वाले नवजोत सिंह सर के परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना है। प्रधानमंत्री कार्यालय और दिल्ली पुलिस कृपया शोक संतप्त परिवार के लिए गहन जांच और न्याय सुनिश्चित करें। ईश्वर परिवार को इस कठिन समय में शक्ति दे।'
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap