logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान योजना, कार्ड बनवाने का तरीका जानिए

दिल्ली में 5 अप्रैल से आयुष्मान भारत योजना लागू होने वाली है। 10 अप्रैल 2025 तक 1 लाख लोगों को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। आइए जानते हैं कि इस योजना का लाभ किसे मिलेगा? कैसे बनेगा कार्ड?

delhi citizen will get the benefit of Ayushman Yojana how to make card

सांकेतिक तस्वीर, (Photo Credit: Khabargaon)

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने वादा किया था कि सरकार बनने के बाद आयुष्मान योजना लागू की जाएगी, जिसमें गरीब परिवारों को 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज दिया जाएगा। सरकार बनते ही बीजेपी ने पहली कैबिनेट मीटिंग में इस योजना के लिए मंजूरी दे दी थी। अब दिल्ली में भी आयुष्मान योजना को लागू किया जाएगा। इसके तहत 1 लाख गरीब परिवारों के प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना यानी (PMJAY) कार्ड बनाए जाएंगे। 

 

बता दें कि आयुष्मान योजना को लागू करने की तारीख सामने आ चुकी है। 5 अप्रैल 2025 को आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) को दिल्ली में लागू किया जाएगा। वहीं, 10 अप्रैल 2025 तक 1 लाख लोगों को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। इस योजना के तहत दिल्ली वालों को 10 लाख रुपये के मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा। दिल्ली में अब तक आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं हुई था। केजरीवाल सरकार ने इस योजना को लागू नहीं किया था।

 

यह भी पढ़ें- नया वोटर आईडी कार्ड बनवाना चाहते हैं तो यहां जानिए पूरा प्रोसेस

गरीब परिवारों को मिलेगी प्राथमिकता

जानकारी के मुताबिक, 5 अप्रैल से दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू कर दी जाएगी। इस योजना के जरिए गरीब परिवारों,  खासकर अंत्योदय योजना से जुड़े परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि उन्हें मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। केंद्र के साथ समझौते के बाद इसे लागू करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा, जिसमें लोगों को योजना से जोड़ने का काम तेजी से किया जाएगा। आयुष्मान योजना के तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध होगा।

बजट में आयुष्मान योजना का हुआ था ऐलान

हाल ही में अभी दिल्ली का बजट पेश किया गया जिसमें स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 6874 करोड़ रुपए की सौगात दी गई। वहीं आयुष्मान भारत योजना के लिए 2144 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। इसी के साथ दिल्ली समेत देश के 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयुष्मान भारत योजना लागू हो जाएगी।

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?

▪️ आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए मोबाइल के प्ले स्टोर से PM-JAY या आयुष्मान एप डाउनलोड करे लें या फिर गूगल से https://beneficiary.nha.gov.in से क्लिक कर लॉगिंन करें।

 

▪️ उसके बाद आयुष्मान ऐप में लॉगिन पर जाकर Beneficiary विकल्प चुनें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी डालकर लॉगिन करें।

 

▪️ जिसके बाद आपके सामने एक नई स्क्रीन खुल जाएगी, आपको स्कीम में PMJAY चुनना है, अगले बॉक्स में राज्य, सब स्कीम, जिला चुनना होगा। 

 

▪️ फिर आखिरी बॉक्स में आपको Search By में आधार नंबर, फैमिली आईडी या PMJAY ID में से एक चुनना है।

 

▪️ जैसे ही आप आधार नंबर पर डालेंगे, अगर आपका नाम सूची में है तो पूरे परिवार की जानकारी सामने आ जाएगी।

 

▪️ जिसका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, उसके नाम के आगे e-KYC status में Unidentified लिखा दिखेगा। जिसका आधार कार्ड नहीं बना है, उसके नाम के सामने Action वाले कॉलम में क्लिक करें। यहां जरूरी जानकारी भरकर आप कार्ड बनवा सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक गाड़ियां सबकी पसंद क्यों बनती जा रही हैं, सारे कारण जानिए

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट हैं जरूरी?

▪️ आधार कार्ड


▪️ राशन कार्ड या परिवार पहचान पत्र 


▪️ मोबाइल नंबर


▪️ पात्रता सूची में नाम


▪️ जाति प्रमाण पत्र (अगर आरक्षित वर्ग से हैं तो)


▪️ आय का प्रमाण पत्र


▪️ परिवार के मौजूदा स्टेटस से जुड़े दस्तावेज

एक परिवार के कितने सदस्य बनवा सकते हैं कार्ड?

आयुष्मान योजना के अंतर्गत एक परिवार के सभी सदस्य इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसमें माता-पिता, पति-पत्नी और बच्चों के अलावा किसी भी सदस्य की सीमा नहीं है। मतलब परिवार में जितने में भी लोग शामिल होते हैं, सभी को योजना का लाभ मिलता है। 2011 की जनगणना के आधार इस योजना में गरीब, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को ऐड किया गया है।

किसका नहीं बन सकता आयुष्मान योजना कार्ड?

आयुष्मान कार्ड कार्ड बनवाने के लिए सरकार ने कुछ नियम बनाए हैं, जिसके अनुसार कई ऐसे लोग हैं जो इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। इनमें ESIC यानी एम्पलाई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन का लाभ लेने वाले, वे लोग जिनका पीएफ कटता है, जो लोग सरकारी नौकरी करते हैं, जो टैक्स भरने की कैटेगरी में आते हैं वे लोग भी आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा सकते।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap